18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP नेता का करीबी चला रहा था सेक्स रैकेट, 700 लड़कियां हैं इस धंधे में

साइबर सेल ने दो माह से फरार ऑनलाइन सेक्स रैकेट के मास्टरमाइंड सुभाष उर्फ वीरू उर्फ वीरा द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे मंगलवारा इलाके से उस समय दबोचा जब वह कॉलगर्ल का सौदा करने इंदौर से भोपाल पहुंचा था।

3 min read
Google source verification

image

Pankaj Shrivastav

Jul 15, 2017

sax racket

sax racket


भोपाल। प्रदेश में भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पार्टी के नामचीन नेताओं के कारनामे थोड़े-थोड़े दिन में उजागर हो जाते हैं और पार्टी के आला पदाधिकारी भी टेंशन में हैं। लेकिन इस बार जो कांड हुआ है वह पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकता है। दरअसल पार्टी के नेता नीरज शाक्य पर सेक्स रैकेट को चलाने का आरोप है। शाक्य की गिरफ्तारी के बाद से उसका सहयोगी वीरू इस काम को आगे बढ़ा रहा था। पुलिस ने उसे कॉलगर्ल का सौदा तय करते हुए गिरफ्तार किया है।

साइबर सेल ने दो माह से फरार ऑनलाइन सेक्स रैकेट के मास्टरमाइंड सुभाष उर्फ वीरू उर्फ वीरा द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे मंगलवारा इलाके से उस समय दबोचा जब वह कॉलगर्ल का सौदा करने इंदौर से भोपाल पहुंचा था। आरोपी वीरू ने कबूला कि वह पिछले पांच साल से इस धंधे में लिप्त है। देशभर की सात सौ से अधिक लड़कियों को वह इस धंधे में धकेल चुका है।

sax racket

नीरज के नेटवर्क से ही मेघालय, नागपुर, सोनागाची कोलकाता से लड़कियां आती थीं। वीरू ने कई राजनीतिक दलों के नेता, बिजनेसमैन के नाम भी उगले हैं। अब पुलिस वीरू से सेवा लेने वाले नेताओं को भी तलब करेगी। वीरू के मोबाइल में डेढ़ हजार से अधिक ग्राहकों के फोन नंबर मिले हैं। मूलत: सतना के सिद्धार्थ नगर गली-2 में रहना वाला वीरू खुद को राजधानी में पदस्थ एक सीएसपी का भतीता बताता है।

sax racket

मेघालय की युवती ने दी सूचना
वीरू ने बताया कि भोपाल में ई-7 अरेरा कॉलोनी और भरत नगर में धंधे के लिए ठिकाना बना रखा था। यहां पुलिस से लेकर नेता तक आते हैं। करीब दो माह पहले जब मेघालय की युवती की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो एक कॉलगर्ल को ग्राहक के सुपुर्द कर वह श्यामला हिल्स इलाके के एक होटल में रुका था और सूचना मिलते ही भाग गया। इसके बाद शिरडी में श्रद्धालु बनकर फरारी काटता रहा। इसके बाद इंदौर कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी करता रहा। वह मंगलवार को कॉलगर्ल का सौदा करने भोपाल आया था।

sax racket

खुशी से सीखा धंधा
वीरू ने पूछताछ में बताया कि करीब छह साल पहले वह नौकरी की तलाश में भोपाल आया था। यहां उसने आधा दर्जन से अधिक होटलों में नौकरी की। इसी बीच मुलाकात भोपाल में सेक्स रैकेट चलाने वाली खुशी से हुई। वीरू खुशी के ग्राहकों को होटल में कमरे उपलब्ध कराने लगा।

इसके बाद उसने बजरिया इलाके में रहने वाली खुशी के साथ करीब तीन साल काम किया।
इसके बाद 'खुशीÓ से अलग होकर खुद धंधा करने लगा। पुलिसिया मदद के लिए उसने भाजपा नेता नीरज शाक्य को अपने गिरोह में शामिल कर लिया।

sax racket

नौकरी का झांसा
वीरू ने बताया कि उसका धंधा भोपाल के अलावा इटारसी, होशंगाबाद, जबलपुर, रीवा, सतना, इंदौर तक फैला था। फोन, वाट्सएप, वेबसाइट के जरिए उससे ग्राहक संपर्क करते थे। वह ऐसी लड़कियों का चयन करता था जिन्हें रोजगार की तलाश होती थी।


उसने रीवा विवि की तीन लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर भोपाल बुलाया था। इसके बाद उन्हें धंधे में धकेल दिया। प्रतिष्ठित परिवारों की लड़कियों ने बदनामी के डर से वीरू की शिकायत नहीं की, वह चुपचाप घर लौट गईं। हालांकि भोपाल पुलिस ने वीरू द्वारा लाई रीवा की एक लड़की को देह व्यापार में लिप्त होने के आरोप में तीन साल पहले पकड़ा था। तब भी लड़की ने वीरू नाम बताया था, लेकिन पुलिस से मिलीभगत कर वीरू बच निकला।

(आरोपी वीरू)

0 पुलिस ने पूछताछ के लिए वीरू के रिमांड पर लिया है। गिरोह के 10 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। वीरू से किन-किन लोगों के संबंध रहे हैं। पुलिस पड़ताल कर रही है।
शैलेन्द्र सिंह चौहान, एसपी, साइबर सेल