
भोपाल। अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले वन मंत्री डॉ. विजय शाह ने पीएम आवास योजना के वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान से कर दी। खंडवा जिले के छैगांवमाखन के जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम शाह ने कहा कि मोदी भगवान तो नहीं है, लेकिन वे गरीबों के लिए भगवान से कम भी नहीं हैं। मोदी गरीबों के लिए पक्के मकान, भोजन और घरों तक टोंटी से पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि विजय शाह कई बार विवादित बयान दे चुके हैं, जिसके कारण एक बार तो उन्हें पद भी छोड़ना पड़ गया था।
यह भी पढ़ेंः
जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम किया। जिसमें मुख्य कार्यक्रम जिले के छैगांवमाखन जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में हुआ। कार्यक्रम में वन मंत्री डॉ. विजय शाह ने कहा कि यह आवास योजना एक पंगत है। जैसे पंगती से छूट जाता है वह दूसरी पंगती में बैठकर जीमता है। उसी प्रकार जो इस वर्ष आवास योजना से छूट गया है वह उसे अगले वर्ष मिलेगा। उन्होंने बताया कि 2024 तक सबका पक्का मकान होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ गरीबों को मुफ्त राशन और गैस सिलेंडर वितरित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री गरीबों की हर इच्छा पूरी करते हैं। वे भगवान तो नहीं हैं, लेकिन इस दौर में भगवान से कम भी नहीं हैं।
विद्या बालन ने ठुकराया था डिनर का आमंत्रण
नवंबर 2020 में जब विद्या बाल मध्यप्रदेश के जंगलों में फिल्म शेरनी की शूटिंग करने आई थीं, तब मंत्रीजी ने विद्या बालन से मिलने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद विद्या बालन को डिनर के लिए आमंत्रित किया गया, लेकिन विद्या बालन ने यह आमंत्रण ठुकरा दिया। इसके बाद मंत्रीजी नाराज हो गए और उन्होंने मध्यप्रदेश के जंगलों में चल रही विद्या बालन की फिल्म की शूटिंग रुकवा दी थी। हालांकि बाद में मंत्रीजी ने इस पर सफाई दी थी।
यहां पढ़ें विस्तृत समाचार
अश्लील टिप्पणी पर पद भी गंवा चुके हैं विजय शाह
एक बार भाजपा के एक दिग्गज नेता की पत्नी पर अश्लील टिप्पणी करके भी विजय शाह विवादों में आ गए थे। इसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया था। यह खबर देशभर की सुर्खियों में भी रही थी और भाजपा की किरकिरी भी हुई थी। इसके साथ ही वे एक स्कूल के अवसर पर छात्राओं पर भी अश्लील टिप्पणी कर चुके हैं और द्विअर्थी संवाद के कारण विवादों में आ चुके हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज भी कर चुके हैं जमकर तारीफ
इससे पहले कई बार पीएम मोदी के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनकी जमकर तारीफ कर चुके हैं। सीएम उन्हें कई बार विजनरी लीडर, तो कई बार युग पुरुष, महामानव बता चुके हैं।
इसके अलावा एक कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए मोदी (modi) नाम की व्याख्या की थी। उन्होंने कहा था कि पहला अक्षर M यानी मोटिवेशनल, मेहनती। दूसरा अक्षर 0 यानी ओजस्वी, अपार्च्यूनिटी, कोरोना की चुनौती को अवसर में बदल दिया। D यानी दूरदर्शिता, डायनामिक लीडरशिप और I मतलब इंस्पायर, इच्छाशक्ति, इंडिया।
Published on:
30 Mar 2022 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
