3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस में जा रहे नेताओं को लेकर भाजपा विधायक का बड़ा दावा, ‘हम ही भेज रहे हैं चुनाव के बाद सब लौट आएंगे’

पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक रामपाल सिंह ने दल बदल को लेकर बड़ा दावा करते हुए प्रदेश में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है।

2 min read
Google source verification
BJP MLA rampal singh big claim

कांग्रेस में जा रहे नेताओं को लेकर भाजपा विधायक का बड़ा दावा, 'हम ही भेज रहे हैं चुनाव के बाद सब लौट आएंगे'

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले राज्य में सक्रीय राजनीतिक दलों के बीच दल बदल का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर भाजपा के कई बड़े चेहरे दल बदलकर कांग्रेस के साथ साथ प्रदेश में हालिया सक्रीय हुई आम आदमी पार्टी तक का दामन थाम रहे हैं। हालही में, बालाघाट के पूर्व सांसद और भाजपा नेता बोध सिंह भगत ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। वहीं, कांग्रेस ये भी दावा कर रही है कि, चुनाव से पहले और भी कई बड़े नाम कांग्रेस का हिस्सा होंगे। इसी बीच पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक रामपाल सिंह ने दल बदल को लेकर बड़ा दावा करते हुए प्रदेश में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है।

भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जा रहे नेताओं को लेकर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक रामपाल सिंह ने कहा कि, हम ही लोग अपने कुछ नेताओं को सोची समझी रणनीति के तहत कांग्रेस में भेज रहे हैं। इसलिए भेज रहे हैं कि, जाओ कुछ दिन वहां घूमकर आओ। लेकिन, चिंता की बात नहीं है, ये सभी नेता चुनाव के बाद वापस लौट आएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि, मध्य प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार बनने वाली है। 27 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद से कांग्रेस बोखलाई हुई है। यही कारण है कि, सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए कांग्रेस नेता भाजपा नेताओं को पार्टी मे शामिल करवाने में लगे हैं। आपको बता दें कि, भाजपा विधायक रामपाल सिंह दीनदयाल अंत्योदय समिति के अध्यक्ष भी हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा को फिर बड़ा झटका, पूर्व सांसद कांग्रेस में शामिल, एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी थामा 'हाथ'


भाजपा से कांग्रेस में आए बोध सिंह भगत ने कही ये बात

वहीं, भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए बालाघाट के पूर्व सांसद और दिग्गज नेता नेता बोध सिंह भगत का बी बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि, भाजपा के दिग्गज पट्ठेबाजी कर रहे हैं। अपने समर्थकों को टिकट दिलवा रहे हैं। बता दें कि, भाजपा की ओर से कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल सरीखे दिग्गजों को नाराज़ नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी दी थी।