31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘लव जिहाद’ की आड़ में भाजपा सांसद के ‘दाढ़ी-टोपी..’ के भड़काऊ बयान पर सियासत, कांग्रेस ने किया पलटवार

MP Alok Sharma Statement Politics : निजी कॉलेज में 'लव जिहाद' का संगीन मामला सामने आने के शहर के साथ साथ प्रदेशभर की राजनीति गरमाती जा रही है।

2 min read
Google source verification
MP Alok Sharma Statement Politics

MP Alok Sharma Statement Politics :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में निजी कॉलेज में 'लव जिहाद' का संगीन मामला सामने आने के शहर के साथ साथ प्रदेशभर की राजनीति गरमाती जा रही है। वार-पलटवार के इस दौर में भोपाल से भाजपा सांसद आलोक शर्मा का एक भड़काऊ बयान सामने आया है, जिसमे विशेष समुदाय पर सीधे तौर पर निशाना साधा गया है। अब इस मामले में सियासत का स्तर और भी तेज हो गया है। कांग्रे विधायक आरिफ मसूद ने सांसद आलोक शर्मा के बयान को सस्ती लोकप्रीयता पाने का तरीका बताते हुए 'दाढ़ी-टोपी..' वालों का देश के प्रति योगदान बताया है।

आपको बता दें कि, भोपाल से सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि 'शहर के निजी कॉलेजों में वर्ग विशेष के कुछ युवकों द्वारा सुनियोजित ढंग से हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका रेप कर ब्लैकमेल कर रहे हैं। उन्होंने इसे एक सोची-समझी साजिश बताते हुए कहा- 'किसी मियां में दम है तो अब करके दिखाए लव जिहाद। मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी वालों से निपटने के लिए हुआ है।'

'सनातनी महिलाओं के लिए अलग से हों आयोजन'

उन्होंने दावा किया कि ब्राह्मण समाज की छात्राओं को विशेष रूप से टारगेट किया जा रहा है और इस षड्यंत्र में शामिल लोगों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने सुझाव दिया कि, सनातनी महिलाओं के लिए गरबा जैसे आयोजन अलग से हों, ताकि 'लव जिहाद करने वालों' को प्रवेश न मिले। सांसद शर्मा ने ये भी कहा कि, 5 जून को भोपाल में एक बड़ा हिंदू समागम आयोजित किया जाएगा, जिसमें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शामिल होने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- वक्फ कानून के विरोध में 15 मिनट बत्ती गुल, लाइटें बंद होते ही अंधेरे में डूबे कई इलाके

भोपाल में घटती हिंदू आबादी पर जताई चिंता

भाषण के दौरान सांसद आलोक शर्मा ने पुराने भोपाल में हिंदू आबादी में आ रही कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, 'कोहेफिजा में कभी हम 80 प्रतिशत थे, अब सिर्फ 20 प्रतिशत बचे हैं। चौकबाजार में 45 हजार हिंदू थे, अब केवल 3200 बचे हैं। यह धार्मिक असंतुलन खतरनाक है।'

यह भी पढ़ें- जातिगत जनगणना के फैसले पर सीएम मोहन की बड़ी बात, 'ये सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि..'

कांग्रेस विधायक बोले- बहन-बेटियों की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी

इधर, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल से भाजपा सांसद आलोक शर्मा द्वारा दिए गए बयान को 'सस्ती लोकप्रियता' पाने की बयानबाज़ी बताया। साथ ही ये भी कहा कि, अपराधी चाहे किसी भी धर्म या जाति का हो, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। विधायक मसूद ने कहा, 'लव जिहाद ग़लत है। बेटी किसी की भी हो, वो हमारी भी बेटी है। बहन-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान हम सबकी जिम्मेदारी है। उनके साथ गलत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।' वहीं, दूसरी तरफ 'दाढ़ी-टोपी' पहनने वालों को विधायक मसूद ने सबसे बड़े देशभक्त बताया। उन्होंने कहा, "ये वही लोग हैं जिन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया और देश को आज़ाद कराया है।'

Story Loader