
Waqf Law Protest : आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर बीती रात 30 अप्रैल 2025 को 09 बजे से 09.15 बजे तक के लिए बत्ती गुल कर केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे वख्फ कानून का देशभर में विरोध व्यक्त किया गया। इस विरोध का असर खासकर राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश में देखने को मिला। शहर में हालात ये रहे कि रात को 9 बजते ही अचानक से कई इलाके 15 मिनट के लिए पूरी तरह से अंधेरे में डूब गए। मुस्लिम समुदाय द्वारा जताया गया कानून का विरोध शांतिपूर्ण रहा।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम समाज ने बुधवार रात 9 से 9:15 बजे तक बिजली बंद कर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तहफ्फुज-ए-औकाफ की अपील पर मुस्लिम समुदाय ने अपने घरों के साथ साथ दुकानों और यहां तक की आयोजनों तक के दौरान लाइटें बुझाकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया।
आपको बता दें कि, बत्ती गुल प्रोटेस्ट का असर न केवल भोपाल, बल्कि प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भी देखने को मिला। यहां भी मुस्लिम समाज के लोगों ने घरों और दुकानों की लाइट बंद कर अपना विरोध दर्ज कराया है।
इस शांतिपूर्ण विरोध का मकसद वक्फ संपत्तियों से जुड़े कानून में संशोधित बदलावों के खिलाफ एकजुटता दिखाना है। इसे मुस्लिम समाज की धार्मिक और सामाजिक धरोहरों पर हमला करार देते हुए विरोध की ये पहली कड़ी मानी जा रही है।
आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर किए गए 15 मिनट के ब्लैक आउट को लेकर भोपाल से विधायक आरिफ मसूद ने भी समर्थन किया। उन्होंने अपने घर के साथ-साथ शहरभर में किए गए बत्ती गुल प्रोटेस्ट का वीडियो शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया। साथ ही उन्होंने लिखा- 'वक़्फ़ बिल काले कानून के खिलाफ ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर आज भोपाल में आप हज़रात ने अपने घरों, दुकानों, और दूसरे कारोबारी स्थानों की बत्तियां बुझा (लाइट ऑफ़) कर विरोध दर्ज कराया। मैं आप हज़रात का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करता हूं!'
Updated on:
01 May 2025 08:57 am
Published on:
01 May 2025 07:35 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
