
भोपाल. मध्य प्रदेश में बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की बढ़ती सक्रियता से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सिंधिया का 12 दिन में दूसरा भोपाल दौरा है इसके अलावा वह ग्वालियर, शिवपुरी में भी खासे सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सक्रियता के भी कई मायने निकाले जे रहे थे।
सिधिया के राजधानी दौरे के भी कई मायने निकाले जा रहे है। सिधिया खेमे के नेताओं को बीजेपी के संगठन और सत्ता में जगह दिलाने को लेकर भी सिधिया के बीजेपी अध्यक्ष और मंत्रियों से मुलाकात को अहम माना जा रहा है। आज सिधिया शाम को भोपाल पहुंचेगें और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात करेंगे उसके बाद चंबल के कद्दावर नेता, बीजेपी संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले और प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के घर पर रात्रि भोज करेंगे। मंत्री अरविंद भदौरिया ने प्रदेश में सत्ता परिवर्तन में अहम भूमिका निभाई थी।
राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि 24 जून को बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले वीडी शर्मा के साथ सिंधिया की मुलाकात महत्वपूर्ण है। सिंधिया के इस दौरे से कई सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं। लोग इसे निगम-मंडल में अपने समर्थकों की नियुक्ति, संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि सिंधिया जल्द ही केंद्र की मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने जा रहे हैं। इसे लेकर भी वे भाजपा के बड़े नेताओं से संपर्क कर रहे हैं।
Published on:
23 Jun 2021 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
