23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब तक कई दिग्गजों ने की संघ प्रमुख से मुलाकात, कल अमित शाह भी पहुंच सकते हैं भोपाल

RSS All India Executive Board Meeting in Bhopal इस बैठक में भाग लेने वाले चेहरों मे अमित शाह और उमा भारती भी शामिल हो सकते हैं।

2 min read
Google source verification
BJP President, Amit Shah, Mohan Bhagwat, BJP President in Bhopal, Amit Shah in Bhopal, Mohan Bhagwat in Bhopal

BJP President, Amit Shah, Mohan Bhagwat, BJP President in Bhopal, Amit Shah in Bhopal, Mohan Bhagwat in Bhopal

भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने रविवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। मुरली मनोहर की इस मुलाकात को राजनीति में काफी अहम माना जा रहा है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भोपाल में 12 अक्टूबर से अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक आयोजित कर रहा है। इस बैठक की तैयारियों के लिए संघ प्रमुख खुद 7 अक्टूबर को भोपाल पहुंच गए वे यहां 15 अक्टूबर तक यहां रहेंगे। इस दौरान इस बैठक को लेकर संघ प्रमुख के साथ चर्चा और बैठकों का दौर जारी है। वहीं बैठक में भाग लेने वाले सभी अतिथि बुधवार को भोपाल पहुंच जाएंगे। अब राजनीतिक गलियारों में अटकलें ये भी हैं कि इस बैठक में भाग लेने वाले चेहरों मे अमित शाह और उमा भारती भी शामिल हो सकते हैं।

आपको बता दें कि जबसे संघ प्रमुख भोपाल पहुंचे हैं, तब से अब तक कई दिग्गज भोपाल पहुंचे और उनसे मुलाकात की। यही नहीं प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी रविवार को संघ प्रमुख से मिलने पहुंचे थे। शिवराज ने राजनीति में अहम मानी जा रही तीन दिवसीय इस बैठक की तैयारियों का जायजा भी लिया। आज मंगलवार को मोहन भागवत क्षेत्रीय प्रचारकों के साथ बैठक कर रहे हैं। जबकि प्रांत प्रचारकों के साथ उनकी बैठक बुधवार यानी कल रखी गई है।

इन दिग्गजों ने की संघ प्रमुख से मुलाकात

बैठक के एजेंडे को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत से अब तक कई दिग्गज मुलाकात करने भोपाल पहुंचे और उनसे मिले। इनमें उप प्रमुख भौयाजी जोशी, सुरेश सोनी, कृष्ण गोपाल दत्तात्रेय होसबाले तथा व्ही भाग्यया समेत कई दिग्गज शामिल हैं। इनके अलावा संघ विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण तोगडिय़ा ने भी देर रात शारदा विहार जाकर संघ प्रमुख से मुलाकात की।

बैठक को लेकर जानें ये फैक्ट

* तीन दिवसीय इस बैठक का आयोजन शारदा विहार विद्यालय में किया गया है।
* इस कक्ष का नाम गुरु गोविंद सिहं के नाम पर रखा गया है। आपको बता दें कि गुरु गोविंद सिंह की ये ३५०वीं जयंती है।
* बैठक में संध की कार्य योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा।
* पिछले छह माह में संध के काम के विस्तार पर चर्चा होगी।
* संघ की शाखाओं और मंडलों की जानकारी एक साथ रखी जाएगी।