17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा की मीडिया सेल ने अपने ही नेता को कर दिया गायब

आहत नेता प्रतिपक्ष बोले- विधायक दल भी पार्टी का हिस्सा  

2 min read
Google source verification
BJP

बीजेपी

भोपाल. भाजपा की 24 घंटे सक्रिय रहने वाली सोशल मीडिया टीम की नजर अभी तक नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव पर नहीं पड़ी है। भार्गव को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी संभाले 25 दिन हो चुके हैं, लेकिन प्रदेश भाजपा के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट और फेसबुक पेज पर न तो उनकी पोस्ट डाली जा रही है और नहीं उनके दौरे कार्यक्रम बताए जा रहे हैं। भार्गव प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया सेल के इस रवैये से आहत हैं।
प्रदेश भाजपा के ट्विटर अकाउंट और फेसबुक पेज पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छाए हुए हैं। गणतंत्र दिवस की बधाई से लेकर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि तक से जुड़े जो पोस्टर अपडेट किए गए हैं, उनमें शिवराज और राकेश की तस्वीरें हैं। प्रदेश संगठन में प्रदेश अध्यक्ष के बराबर दर्जा विधायक दल के नेता का होता है, लेकिन अब तक भार्गव का एक ट्वीट ही भाजपा ने रिट्वीट किया है। जबकि, उनसे ज्यादा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग के ट्वीट डाले गए हैं।

- संगठन से बात करूंगा
नाराज भार्गव ने कहा, आज हम भले विपक्ष में हों, लेकिन भाजपा विधायक दल कांग्रेस के लगभग बराबर ही है। जब हम बराबर की स्थिति में होते हैं, तो जितनी मुख्यमंत्री की शक्ति है, लगभग उतनी ही शक्ति नेता प्रतिपक्ष की भी होती है। विधानसभा राज्य के लोगों का एक प्रतिबिंब होती है। अब हमारी और विधायक दल की बात भी पार्टी के सोशल मीडिया सेल से जानी चाहिए। भार्गव ने कहा, मैं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह से इस विषय पर चर्चा करूंगा कि पार्टी और विधायक दल एक दूसरे के पूरक होते हैं, और अगर हम पूरक बनकर काम करेंगे तो परिणाम अच्छे आएंगे। किस कारण से सोशल मीडिया उपेक्षा कर रही है मुझे नहीं पता, लेकिन मैं इसे ठीक करवाने की बात करूंगा।
00 वर्जन-
कोई उपेक्षा का भाव नहीं है। मैं भार्गव से बात करूंगा। कोई समन्वय की कमी का विषय होगा उसे जल्द दूर कर लेंगे।
- शिवराज डाबी, प्रदेश संयोजक, सोशल मीडिया सेल भाजपा