
Lok Sabha elections 2019
भोपाल. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के चुनाव नहीं लडऩे से भाजपा में इंदौर सीट पर उम्मीदवार को लेकर कश्मकश खत्म हो गई है। पार्टी ने इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष शंकर लालवानी को उम्मीदवार बनाया है। लालवानी को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पसंद के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन उन्हें टिकट महाजन की सहमति के बाद ही मिल पाया है।
महाजन इस सीट से लगातार 8 बार सांसद रही हैं। यहां 30 साल बाद ऐसा मौका आएगा, जब सांसद के रूप में नया चेहरा मिलेगा। लालवानी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उनका मुकाबला कांग्रेस के पंकज सिंघवी से होगा। दोनों में से कोई भी जीतता है तो वह पहली बार संसद पहुंचेगा। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय संगठन ने लालवानी के नाम पर 17 अप्रैल को ही मुहर लगा दी थी।
लेकिन स्थानीय नेताओं और महाजन समर्थकों के विरोध के कारण उस दिन लालवानी का नाम रोक लिया गया था, जो बाद में महाजन की सहमति पर मिला।महाजन ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी। केंद्रीय संगठन ने महाजन से लालवानी के नाम पर सहमति देने को कहा। आखिर में उनकी हरी झंडी मिलने के बाद ही नाम घोषित किया गया।
सुमित्रा महाजन को केंद्रीय संगठन 75 साल के फॉर्मूले के आधार पर टिकट नहीं देना चाहता था। अपने नाम पर केंदीय संगठन में असमंजस की स्थिति देख खुद महाजन ने पत्र लिखकर चुनाव नहीं लडऩे का ऐलान किया था। केंद्रीय और प्रदेश संगठन ने कहा था कि इंदौर में जो भी उम्मीदवार तय होगा, वह महाजन की सहमति से होगा।
Published on:
22 Apr 2019 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
