
भोपाल में तेजस्वी सूर्या...।
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (tejasvi surya) ने कहा है कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे दिया है। यह कोई अंतिम फैसला नहीं है। राहुल गांधी ने जिस तरह ओबीसी समुदाय का अपमान किया है, सुप्रीम कोर्ट भी इसे मानेगा। जब अंतिम फैसला आएगा तो राहुल गांधी की सदस्यता फिर कैंसिल हो जाएगी। राहुल गांधी को टेंपरेरी रिलीफ दिया गया है।
31 साल के तेजस्वी सूर्या बंगलुरू से भाजपा के सांसद हैं और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। तेजस्वी सूर्या भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। सूर्या ने कहा कि अगले 13 से 15 अगस्त तक घर-घर संपर्क अभियान, पंचायत स्तर पर बाइक यात्राएं भारतीय जनता युवा मोर्चा निकालेगा। दो अगस्त से 30 अगस्त के बीच मेरा माटी मेरा प्रदेश अभियान के तहत कार्यक्रम किए जा रहे हैं। सितंबर माह में आकांक्षा संग्रहण अभियान चलाया जाएगा।
लक्ष्य सूर्यनारायण तेजस्वी सूर्या (Lakya Suryanarayana Tejasvi Surya) ने कहा कि युवाओं और नेता पुत्रों को चुनाव में टिकट मिलने के सवाल पर कहा कि बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है, जिसमें बिना सरनेम और जाति पूछे विधायक और सांसद बनने का अवसर मिलता है। बीजेपी नए युवाओं को मौका देने का प्रयास करती है। यहां एक सामान्य कार्यकर्ता से लेकर प्रत्येक व्यक्ति को अपनी योग्यता और टेलेंट के आधार पर आगे बढ़ाया जाता है। मध्यप्रदेश में भी युवाओं को मौका मिलेगा।
जब सूर्या से नौकरी और भर्तियों में गड़बड़ी पर सवाल पूछा तो तेजस्वी सूर्या ने कहा कि मोर्चा हमेशा युवाओं के साथ रहा है। उनकी मांगों को हर प्लेटफॉर्म पर उठाते आया है। जहां हमारी सरकार नहीं है, वहां पर मुद्दों को उठाने के लिए संघर्ष किया गया है। वहीं जहां हमारी सरकार है, वहां पर सरकार के समक्ष इन मुद्दों को अवगत कराने का काम किया है।
तेजस्वी ने कहा कि पिछले 15 सालों में मध्यप्रदेश शिक्षा का केंद्र बनकर उभरा है। यहां के शिक्षण संस्थान अब राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बना रहे हैं। बीजेपी सरकार की नीतियों का परिणाम है कि आज अन्य राज्यों और विदेशों तक के छात्र मध्यप्रदेश में पढ़ाई करने आ रहे हैं।
स्टाइपेंड देने वाला पहला राज्य
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सराहनीय काम कर रही है। युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ उन्हें स्टाइपेंड देने वाला देश का इकलौता राज्य मध्यप्रदेश है।
गर्ल्स कान्क्लेव में होंगे शामिल
सोमवार शाम को तेजस्वी यंग अचीवर्स के साथ संवाद करने के लिए मिंटो हाल में गर्ल्स कान्क्लेव में शामिल होंगे। इस आयोजन में महिला डाक्टर्स, महिला इंजीनियर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, यंग बिजनेस वुमन, आदि से संवाद करेंगे। इस आयोजन में 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।
Updated on:
07 Aug 2023 02:44 pm
Published on:
07 Aug 2023 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
