7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी की होटलों में होता है घरेलू गैस का इस्तेमाल, नहीं होती कार्रवाई

घर की सब्सिडी वाली गैस शहर के होटलों, रेस्टोरेंट और नाश्ते के हाथठेलों पर उपयोग की जा रही है..प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Nisha Rani

Apr 01, 2024

fast-food.jpeg

भोपाल के व्यस्ततम इलाके में घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। यहां कई होटलों में घरेलू रसोई गैस के इस्तेमाल से चाय-नाश्ता की दुकानें धड़ल्ले से चल रही है। बार-बार सिलेंडर खोलने और बंद करने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इस मामले की प्रशासन को खबर तो जरूर है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।

बता दें की हाल ही में शाहपुरा में एक घर और बाग सेवानियां इलाके में एक गोदाम में घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध इस्तेमाल से आग लगने की घटना हो चुकी है। इसके बाद भी इस पर जिले के अफसर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।


बताया जा रहा है कि एमपी नगर जोन-1 में एक मॉल के सामने बने हॉकर्स कार्नर और स्ट्रीट फूड की लाइन में अधिकांश दुकानों, होटल, रेस्टोरेंट में घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग खुलेआम किया जा रहा है। घर की सब्सिडी वाली गैस शहर के होटलों, रेस्टोरेंट और नाश्ते के हाथठेलों पर उपयोग की जा रही है। इससे ज्यादा मुनाफा भी कमा रहे हैं।


जिला प्रशासन व खाद्य विभाग की अनदेखी के चलते राजधानी के कई क्षेत्रों में दुकानदारों व होटल संचालकों को आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधान का जरा भी खौफ नहीं है। प्रशासन की कार्रवाई सुस्त होने से घरेलू सिलेंडर का खूब उपयोग हो रहा है। इस मामले में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार का कहना है कि एमपी नगर सहित शहर के किसी भी इलाके में होटल, रेस्टोरेंट व दुकानों पर अगर कोई घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग करता हुआ पाया गया, तो अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।