11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अंधा कत्ल : शराब पिलाई, फिर उतारा मौत के घाट

पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा

2 min read
Google source verification
murderer

भोपाल/मंडीदीप। शहर में छह दिन पहले हुए अंधे कत्ल का मंडीदीप पुलिस ने सोमवार को पर्दाफास कर दिया। आरोपियों ने मृतक से लिए ब्याज के पैसे नहीं चुकाना पड़े, इसलिए इस जघन्य हत्याकाण्ड को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बारदात में उपयोग किए गए हथियार बरामद कर लिए हैं। थाना प्रभारी अभय नेमा ने बताया कि 26 अप्रैल को कथीरिया नदी घाट पर मिली शिवराज उर्फ मंजू मीणा निवासी पिपलिया गज्जू की सिर कटी लाश बरामद हुई थी।

पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई, जिसमें उसकी आखिरी बार धनखेड़ी निवासी राजू लोवंशी से बात होना सामने आया। पुलिस ने राजू को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या करना कबूल लिया। पुलिस ने राजू को गिरफ्तार करने के बाद रवि और अखिलेश को भी गिरफ्तार कर लिया। हलांकि पुलिस को अभी भी मृतक का सिर नहीं मिला है। माना जा रहा है कि दो दिन तक शव पड़े रहने से उसे जानवर उठा ले गए होंगे।

छात्रावास की बिल्डिंग से गिरा युवक, गंभीर

वीर सावरकर महाविद्यालय के पीछे बने छात्रावास की बिल्डिंग पर शनिवार-रविवार की रात कुछ लोग चढऩे का प्रयास कर रहे थे, इस दौरान एक व्यक्ति नीचे गिर गया, जिसे पुलिस ने गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया है। कॉलेज के पीछे छात्रावास की बिल्डिंग तीन साल से खाली पड़ी है।

कॉलेज के कर्मचारी ने बताया कि तीन से चार लोग रात में बिल्डिंग में चढऩे का प्रयास कर रहे थे, उसमें से एक व्यक्ति चढ़ते समय बिल्डिंग से नीचे गिर गया। उसके पैर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने भानू निवासी अर्जुन नगर को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया है। गौरतलब है कि पिछले छह माह में चोरों ने छात्रावास की बिल्डिंग से पंखे व अन्य सामान रात में चोरी कर ले गए।