11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सम्मान : राजपूत समाज के भवन निर्माण के लिए विधायक देंगे पांच लाख

समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान

2 min read
Google source verification
rajpoot

भोपाल। राजधानी के चार इमली स्थित राजपूत समाज के निर्माणाधीन भवन में रविवार को आयोजित परिचय सम्मेलन में समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले वरिष्ठजनों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्रनाथ ङ्क्षसह ने समाजसेवियों का सम्मान किया।

इस सम्मान समारोह में पत्रिका के डीजीएम सर्कुलेशन वीपीएस भदौरिया को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने समाज द्वारा बनाए जा रहे भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टि विनय भदौरिया, महासचिव दीपक चौहान सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

कंजर समाज ने जाति प्रमाण-पत्र बनवाने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

वहीं बैरसिया में कंजर समाज के प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए समाज के प्रतिनिधि मंडल लालसिंह आर्य अनुसूचित कल्यान विभाग के मंत्री महोदय से मिले कंजर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतू पटवारी, जीतेन्द्र झझोरिया जिला राजगढ़ एवं मदन हाडा प्रदेश महामंत्री कंजर समाज द्वारा जाति प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए मांग की गई।

उल्लेखनीय है कि कंजर समाज निवासी ढेकपुर करारिया में 1925 में कंजर समाज के लोग निवासरत हैं, एवं अच्छी शिक्षा की ओर अग्रसर हैं। बेटियां भी पढ़ रही हैं, परंतु इनके पास किसी भी जाति का प्रमाण-पत्र नही हैं। इससे ये सभी शासकीय सेवा एवं शासन की योजनाओं से वंचित हैं पास के जिले गुना में भी इनकी जाति विजोरी दर्ज थी, यही समस्या तहसील बैरसिया में भी है। उक्त समस्या का निराकरण गुना जिले में कर दिया गया है।

वहां इनके मूल जाति प्रमाण-पत्र जारी किए जाते हैं, उसी आधार पर तहसील बैरसिया में भी इनकी मूल जाति कंजर के प्रमाण-पत्र जारी करने की मांग की है। पूर्व में भी तहसील बैरसिया में इनके प्रमाण-पत्र कंजर जारी किए गए हैं। इस मौके पर राम सिंह विजयराम, विश्राम सिंह आदि उपस्थित थे।