12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां बेअसर साबित हो रहा सडक़ सुरक्षा सप्ताह.. ये रहा प्रमाण!

बागसेवनिया और होशंगाबाद रोड पर शराब दुकानों के सामने सडक़ पर लगता है जाम

2 min read
Google source verification
traffic

भोपाल/होशंगाबाद रोड। ट्रैफिक पुलिस शहर में सडक़ सुरक्षा सप्ताह मना रही है। इस दौरान पुलिस नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों को न केवल नसीहत दे रही है, बल्कि उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है। बाजार में तो ट्रैफिक पुलिस के अभियान से हलचल मची है, लेकिन होशंगाबाद रोड और बागसेवनिया में अभियान का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। शराब दुकानों के सामने रोज शाम को वाहन नो पार्किंग जोन में खड़े रहते हैं।

दरअसल, शराब दुकानों के पास पार्किंग के लिए जगह नहीं होने से लोग दुकानों के सामने ही सडक़ पर वाहन पार्क कर के चले जाते हैं। सडक़ पर वाहन पार्क होने से ट्रैफिक जाम होता है, जिसके कारण लोगों सहित वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी होती है। सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को होती है। ट्रैफिक जाम में महिलाओं के वाहन फंस जाते हैं, इस दौरान कई बार शराबी उन पर छींटाकसी करते हैं।

बागसेवनिया और होशंगाबाद रोड पर आधे से ज्यादा सडक़ पर वाहन खड़े होने और इधर-उधर शराबियों के घूमने से अंधेरा होते ही यहां से निकलने में महिलाओं को डर लगने लगता है। यहां से ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी भी कई बार सायरन बजाते हुए निकलती है, लेकिन नो-पार्किंग में वाहन खड़े वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं करती।

स्थान: बागसेवनिया रोड

स्थिति- बागसेवनिया रोड पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण अंधेरा छाया हुआ था। अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने हर समय 50 से 60 दोपहिया वाहन खड़े रहते हैं। शराब दुकान पर खरीदारों की भीड़ लगी रहती है। रविवार के दिन इस क्षेत्र में सप्ताहिक हाट बाजर लगता है, इस दौरान यहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। आधी से ज्यादा सडक़ पर वाहन खड़े होने के कारण निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।

स्थान: वीर सावरकर सेतु

स्थिति- होशंगाबाद रोड पर वीर सावरकर सेतु के पास बीआरटीएस कॉरिडोर की सर्विस लाइन में शराब की दुकान खुली है। देशी शराब की दुकान के सामने हर समय 10-20 वाहन खड़े रहते हैं। वाहन पार्किंग के लिए कोई जगह नहीं होने के कारण वाहन सर्विस रोड में खड़े होते हैं। यहां ट्रैफिक दबाव भी अधिक रहता है। सर्विस रोड में शराब दुकान की पार्किंग होने के कारण लोग मिक्स लेन से निकलते हैं। इस शराब दुकान को सर्विस रोड से हटाने के लिए रहवासियों ने आंदोलन भी किया था।

स्थान: प्रगति पेट्रोल पंप

स्थिति- प्रगति पेट्रोल पंप के पास सर्विस रोड किनारे देशी शराब की दुकान का संचालन हो रहा है। शराब दुकान के सामने हर समय 30 से 40 दोपहिया वाहन सर्विस रोड में खड़े रहते हैं। शराब दुकान और पास में ही एक होटल की पार्किंग सर्विस रोड में होने से वाहन चालक निकलने में परेशान होते दिखाई दिए।

ट्रैफिक पुलिस सभी जगह कार्रवाई करती है। होशंगाबाद रोड पर भी कार्रवाई की जाती है। शराब दुकानों के सामने भी ट्रैफिक पुलिस को वाहन चैकिंग के निर्देश दिए जाएंगे।
-महेन्द्र जैन, एएसपी ट्रैफिक