
भोपाल। राजधानी के अंकुर खेल मैदान में आयोजित महापौर ट्रॉफी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को राइजिंग स्टार, एमकेसी इलेवन, जेके स्टूडियो, वसीम इलेवन, स्टार इलेवन अपने-अपने मैच जीतकर दूसरे दौर पहुंचे। जबकि तीसरे दौर में एसजी क्लब ने मुकाबला जीता। पहले मैच में राइजिंग स्टार ने 59 रन बनाए। जवाब में सरकार फैंस क्लब 29 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच चन्दू को दिया गया। दूसरे मैच में एमकेसी ने 41 रन बनाए। जवाब में शकील जी शान 37 रन ही बना पाई।
हिमांशु मैन ऑफ द रहे। तीसरे मैच में अनवी इलेवन ने 37 रन बनाए। जबाव में जेके स्टूडियों ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। मैन ऑफ द मैच साद को दिया गया। वसीम इलेवन ने 65 रनों का लक्ष्य रखा। जबाव में तनिष्क इलेवन ने 46 रन ही बनाए। अजहर मैन ऑफ द मैच बने। अन्य मैचों में स्टार इलेवन ने परिणय क्लब को 8 विकेट से, एसजी क्लब ने रामसेतु को 9 विकेट से हराया।
अनन्या, हर्ष, ऋषभ और आर्यन ने जीते गोल्ड
भोपाल के ऋषभ गंगराडे, अनन्या गणेश, हर्ष शर्मा और आर्यन गणेश ने इंट्रा क्लब स्पोट्र्स में अपने-अपने आयु समूह में स्वर्ण पदक जीते हैं। पुरुषोत्तम गौर तरणताल में सोमवार को आयोजित इस कॉर्निवाल में 15 साल से कम और अधिक आयु समूह में 21 मी और 50 मीटर की तैराकी, वाटर पोलो और 5-अ-साइड फुटबॉल मैच हुए। इसमें करीब 50 खिलाडिय़ों ने भागीदारी की। सभी पदक विजेता चीफ कोच कै. बिजेंदर सिंह से टैलेंट को निखार रहे हैं।
जिला कराते प्रतियोगिता संपन्न
भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में जी टोको काई भोपाल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में करीब 250 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अध्यक्ष संतोष राठौर, सेकेटेरी शशीकांत पाटिल ने खिलाडिय़ों को बधाई दी। इस प्रतियोगिता में चीफ रेफरी नेशनल ग्रेड-ए के कराते जज सेन्साई ब्रज गोपाल सिंह रहे। इसमें से कई खिलाड़ी आगामी वारियर कप नेशनल टूनामेंट में भाग लेंगे। जो हिमाचल प्रदेश के सोलन में 25 से 27 मई के बीच आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि इंटर नेशनल कराते कोच साफी मौजूद रहे। प्रतियोगिता विश्वामित्र अवार्डी सिहान जयदेव शर्मा के मार्गदर्शन में हुई।
Published on:
01 May 2018 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
