
भोपाल। आ जा सनम मधुर चांदनी में हम, झनक झनक तोरी बाजे... ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... कुछ ऐसे ही सदाबहार गीतों ने सोमवार की शाम को रंगीन बना दिया। मौका था सिम्फनी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मन्ना डे के 99 वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर शहीद भवन में आयोजित मन्ना डे नाइट का। इस दौरान 25 गायक कलाकारों ने महान मन्ना डे के गीतों को अपनी सुमधुर आवाज में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुरेश बेन, रमाकांत खेड़े, रूचि श्रीवास्तव ने दर्शन दो घनश्याम... गाने से दी। इसके बाद आरपी सिंह और प्रशांत ने ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे पर अपनी प्रस्तुति दी। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए राजेंद्र मालवीय ने तुझे सूरज कहूं या चंदा और कृष्ण राव श्रीवास्तव ने चलत मुसाफिर गाने की सुमधुर प्रस्तुति दी।
रमाकांत खेड़े ने ऐ मेरी जोहरजबी... से समां बांध दिया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए राजेंद्र मालवीय ने तुझे सूरज कहूं या चंदा और कृष्ण राव श्रीवास्तव ने चलत मुसाफिर गाने की सुमधुर प्रस्तुति दी।
नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश
भोपाल में साफ-सफाई एक अच्छी आदत है जो स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिए हर एक के पास होनी चाहिए। स्वच्छता का महत्व को समझाने के लिए सोमवार को विहान ड्रामा समूह ने स्वच्छता पर केंद्रीत नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मानव संग्रहालय की ओर से कराया गया था।
कलाकारों ने सभी दर्शको के सामने स्वच्छ रहने के लिए उपयोगी उपाय करना और अपने जीवन को रोग मुक्त रखने का संदेश दिया। संग्रहालय के स्वच्छ भारत अभियान के सहायक समन्वयक डीएम चौधरी और राजीव जैन ने आम जनता को इससे जुडऩे की अपील की।
उन्होंने कहा की वे सफाई की तस्वीर सोशल मीडिया शेयर करें। संग्रहालय के स्वच्छ भारत अभियान के सहायक समन्वयक डीएम चौधरी और राजीव जैन ने आम जनता को इससे जुडऩे की अपील की। उन्होंने कहा की वे सफाई की तस्वीर सोशल मीडिया शेयर करें।
Published on:
01 May 2018 06:53 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
