भोपाल/सीहोर। अब तक हम सिर्फ नेकी की दीवार के बारे में ही सुनते आए है, लेकिन इस बार 'नेकी की दीवार' नहीं बल्कि 'नेकी का पेड़' बनाया गया है। इस पेड़ की खासियत है कि अब आप पहनने के लिए कपड़े, खाना रखने के लिए बर्तन, खाने के लिए रोटी और ओढऩे के लिए कंबल के साथ-साथ बीमार को खून भी दे सकेंगे।