
सियासी डगर में न ही कोई अपना होता है न ही कोई पराया। सियासी राह पर साथ चलने वाले कब अपने हो जाएं और कब बेगाने ये वक्त और हालात तय करते हैं। सूबे की सियासत में इनदिनों कुछ ऐसी ही बानगी देखने को मिल रही है। जहां कुर्सी के मोह में खून के रिश्ते तक दांव पर हैं। भतीजा चाचा को सियासी रण में धूल चटा देने पर आमादा है। तो समधन- समधी को शिकस्त देने के लिए ताल ठोक चुकी हैं। तो कही बहू और जेठ के बीच सियासी घमासान मच चुका है। कुलमिलाकर सूबे की सियासी चौसर में दांव में लगे कुछ रिश्तों पर पत्रिका की खास रिपोर्ट पढ़िए…...
विधानसभा - देवतालाब
गिरीश गौतम बनाम पदमेश गौतम
भाजपा बनाम कांग्रेस
रिश्ता- चाचा और भतीजा
- रीवा जिले की देवतालाब विधानसभा सीट पर खून के रिश्ते दांव पर है। यहां से भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस ने यहां से उनके सगे भतीजे पदमेश गौतम को मैदान में उतार दिया है। यानी देवतालाब में मुकाबला चाचा बनाम भतीजे का होगा। बता दें जिला पंचयात चुनाव में भी परिवार में आपसी सियासी टसल तब ठनी थी। जब जिला पंचायत चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष के बेटे राहुल गौतम को पदमेश ने हरा दिया था। खैर अब देखना होगा अब चाचा विधानसभा पहुंचते हैं या भतीजे।
………………………………………………………..
विधानसभा- सागर
निधि सुनील जैन बनाम शैलेंद्र जैन
कांग्रेस बनाम भाजपा
रिश्ता- बहू बनाम जेठ
- सागर सीट पर जेठ और बहू के बीच ही सियासी घमासान छिड़ चुका है। दरअसल यहां से कांग्रेस पार्टी ने निधि सुनील जैन को टिकट देकर मैदान में उतारा है। तो वहीं भाजपा ने शैलेंद्र जैन को उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें निधि रिश्ते में भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के छोटे भाई सुनील जैन की पत्नी है। ऐसे में परिवार के बीच घमासान मचता देख लोगों के लिए ये मुकाबला बेहद रोमांचक लगने लगा है।
……………………………………………
विधानसभा सीट- डबरा
इमरती देवी बनाम सुरेश राजे
भाजपा बनाम कांग्रेस
रिश्ता- समधन बनाम समधी
- ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा सीट पर सियासी मुकाबला बेहद दिलचस्प हो चला है। क्योंकि यहां दोनों ही पार्टियों ने करीबी रिश्तेदारों को टिकट देकर आमने- सामने कर दिया है। जहां एक तरफ भाजपा ने सिंधिया कैंप की करीबी इमरती देवी को टिकट देकर मैदान में उतारा है। तो दूसरी ओर कांग्रेस ने इमरती देवी के समधी सुरेश राजे पर दांव खेल दिया है। ऐसे में समधी बनाम समधन का मुकाबला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय भी बना हुआ है।
………………………………………………………………
विधानसभा सीट- इटारसी
गिरजा शंकर शर्मा बनाम सीतासरन शर्मा
कांग्रेस बनाम भाजपा
रिश्ता- सगे भाई
- नर्मदापुरम जिले की इटारसी विधानसभा सीट में सगे भाईयों ने एक- दूसरे के खिलाफ ताल ठोक दिया हैं। यहां कांग्रेस ने पूर्व विधायक गिरजा शंकर वर्मा को मैदान में उतारा है। तो भाजपा ने यहां से उनके भाई और मौजूदा भाजपा विधायक सीतासरन शर्मा को फिर से मैदान में उतार दिया है। तो इस सीट पर अब दो सगे भाईयों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। बता दें इस सीटर पर 33 सालों से शर्मा परिवार का ही कब्जा रहा है।
…..………………………………………………
विधानसभा सीट- टिमरनी
अभिजीत शाह बनाम संजय शाह
कांग्रेस बनाम भाजपा
रिश्ता- चाचा बनाम भतीजा
- हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा सीट पर भी चाचा और भतीजे ही एक दूसरे के खिलाफ सियासी समर में किस्मत आजमा रहे हैं। यहां भाजपा ने मौजूदा विधायक संजय शाह को चुनावी मैदान में उतारा है। जहां उनका मुकाबला रिश्ते में भतीजे अभिजीत शाह से है। अभिजीत को कांग्रेस पार्टी ने चाचा के खिलाफ ही चुनावी मैदान पर उतार दिया है। कुलमिलाकर सियासत की हांडी में अब रिश्ते में जलने लगे हैं।
Published on:
25 Oct 2023 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
