
मध्यप्रदे में बोर्ड परीक्षाएं आज से, बारहवीं में अंग्रेजी के पेपर से होगी शुरुआत, कल दसवीं का हिन्दी का पेपर
भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ हो रही हैं। बारहवीं कक्षा का गुरुवार को अंग्रेजी का पेपर रहेगा। इसी प्रकार शुक्रवार को दसवीं कक्षा का हिन्दी का पेपर रहेगा। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 8:30 बजे तक पहुंचना होगा, 9:45 के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस बार बारहवीं परीक्षा में कुल 7,14,932 परीक्षार्थी तथा दसवीं में कुल 10,66,791 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 3,586 और हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3,861 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी में 104 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी में दसवीं की परीक्षा में 31538 और बारहवीं में 24762 परीक्षार्थी शामिल होंगे। राजधानी में 13 केंद्र अतिसंवेदनशील और 6 संवेदनशील हैं।
देर से पहुंचे तो नहीं मिलेगा प्रवेश
केंद्राध्यक्ष की अनुमति से 9.45 तक प्रवेश हो सकते हैं। इसके बाद केंद्राध्यक्ष भी प्रवेश नहीं दे सकते हैं। 9.50 बजे केंद्र में कापियां वितरित की जाएंगी। 9.55 बजे प्रश्न पत्र का वितरण होगा। परीक्षा केंद्राध्यक्ष परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले प्रश्न-पत्र थानों से निकालेंगे। प्रश्न-पत्र कलेक्टर के प्रतिनिधि राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति में ही थानों से निकाले जाएंगे।
राजधानी में 13 अतिसंवेदनशील और 6 संवेदनशील केंद्र
राजधानी में 13 केंद्र अतिसंवेदनशील और 6 संवेदनशील हैं। अति संवेदनशील केंद्रों में शासकीय बालक कोटरा, शासकीय, महात्मा गांधी भेल, कन्या उमावि बरखेड़ी, बालक स्टेशन, सुल्तानिया कन्या शाहजहांनाबाद, बालक उमावि बैरागढ़, शासकीय उमावि कोहेफिजा, शा. उमावि बागसेवनिया, शा. मॉडल हाईस्कूल फंदा, हाईस्कूल गड़ाकला बैरसिया, मॉडल स्कूल टीटी नगर, ब्लू र्ड बोर्डिंग स्कूल रूनाहा बैरसिया शामिल हैं। संवेदनशील केंद्रों में उमावि नजीराबाद, उमावि रूनाहा, उमावि ललरिया, हाईस्कूल इमलिया बैरसिया, चित्रांश विद्या निकेतन नजीराबाद व हाईस्कूल धमर्रा शामिल हैं।
Published on:
16 Feb 2022 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
