19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक…..20 प्रोजेक्ट में विकास कार्यों को मंजूरी

भोपाल. भोपाल विकास प्राधिकरण के बोर्ड बैठक में गुरूवार को करीब 20 प्रोजेक्ट्स में विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। प्राधिकरण की बर्रई योजना, एयरोसिटी-2 व विघा नगर चरण -3 योजना के कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। इन कामों को तय समय में पूरा करने के लिए भी संबंधित को कहा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
4a471134-20fe-4c7d-aa51-4f2d3bd32a02.jpg

भोपाल. भोपाल विकास प्राधिकरण के बोर्ड बैठक में गुरूवार को करीब 20 प्रोजेक्ट्स में विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। प्राधिकरण की बर्रई योजना, एयरोसिटी-2 व विघा नगर चरण -3 योजना के कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। इन कामों को तय समय में पूरा करने के लिए भी संबंधित को कहा गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल मिसरोद चरण -2 योजना में बस स्टैंड कॉम्प्लेक्स आवासीय परिसर के निर्माण को लेकर एजेंसी तय करने को मंजूरी दी गई। योजना के सेक्टर ए, सी व डी में पार्क व ओपन एरिया के विकास कार्य कराना बाकी है। बैठक में रिटायर्ड इंजीनियर्स की संविदा नियुक्ति के प्रस्ताव का भी मंजूरी के लिए शासन के पास भेजा गया। विघा नगर चरण -3 जन भागीदारी योजना में विकास के एवज में प्राधिकरण को प्राप्त होने वाले भूखंडों का मूल्यांकन तथा विक्रय करने की अनुमति दी गई। सीएम राईज स्कूल परियोजना के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुरा के भवन के निर्माण की निविदा को भी मंजूरी दी।