Bobby Darling,bhopal,Celebrate Karwa Chouth,big boss,ramnik,bobby darling latest news
भोपाल। भोपाल में अपनी शादी के बाद बॉबी डार्लिंग ने पहला करवा चौथ मनाया। राजधानी में ही बॉबी डार्लिंग की ससुराल है। बॉबी ने अपने करवाचौथ की तस्वीरें शेयर की। उन्होंने बताया कि करवा चौथ पर उनकी सास ने आशीर्वाद के रूप में उन्हें पैसे दिए थे। उन पैसों से उन्होंने हेवी इंब्रॉइडरी शूट, पायल, बिछिया और झुमके सहित सुहाग का पूरा सामान खरीदा।
वहीँ बॉबी की सास का कहना है कि बॉबी मेरे लिए बेटी से बढ़कर है। रमणीक के ऑफिस जाने के बाद बॉबी का पूरा वक्त घर को सजाने-संवारने में चला जाता है। बॉबी के पति रमणीक का कहना है कि काम की व्यस्तताओं के चलते हमारा हनीमून लगातार कैंसल ही होता गया। इसलिए हम दिवाली के बाद माता के दर्शन के लिए पहले वैष्णव देवी जाएंगे।
टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस से सुर्खियों में आईं बॉबी डार्लिंग (43) ने रमणीक (28) के साथ विवाह किया। लिंग परिवर्तन कराकर सुर्खियों में आई बॉबी ने अपने से 15 साल छोटे भोपाल के बिजनेसमैन रमणीक से शादी कर ली थी। दोनों की शादी गुपचुप तरीके से 8 फरवरी को भोपाल के एमपी नगर स्थित गायत्री मंदिर में हुई थी। बता दें कि पंकज शर्मा से पाखी बनी बॉबी डॉर्लिंग ने वर्ष 2010 में अपने ब्रेस्ट की सर्जरी कराकर अपना जेंडर चेंज करा लिया था। जेंडर बदलने से पहले उनका नाम पंकज शर्मा था।