
arshi khan
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली मॉडल और बिग बॉस-11 से सुर्खियां लूटने वाली सबसे विवादास्पद मॉडल अर्शी खान ने हाल ही में होली फेस्टिवल एक फोटोशूट कराया है। ये फोटोशूट उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। इस फोटोशूट की तस्वीरों में अर्शी ने ब्लू हॉट पैंट व रेड कलर का टॉप पहन रखा है। साथ ही ट्रांसपैरेंट श्रग भी पहन रखा है। इन तस्वीरों में उन्होंने अपना टैटू भी फ्लॉन्ट किया है। ये तस्वीरें अर्शी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। बता दें कि इस मॉडल ने यह कहकर सुर्खियां बटोरी थी कि उसका पाकिस्तान के एक क्रिकेटर के साथ अफेयर है। अर्शी बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय से पढ़ाई के दौरान एक ड्रामा कंपनी के साथ जुड़ गई। यहां से उसकी एक्टिंग की शुरुआत हुई और स्टेज शो से सुर्खियां बटौरने लगी। बीते दिनों से यह मॉडल बिग बॉस-11 में अपनी अदाओं व अपनी अश्लील तस्वीरों के कारण भी अक्सर चर्चाओं में रही हैं लेकिन अब बिग बॉस-11 के खत्म होने के बाद अपने हॉट फोटोशूट से एक बार फिर सुर्खियों में छा गई हैं।
इनके साथ होली का त्योहार मनाने जा रही हैं अर्शी
क्या आप जानना चाहते हैं बिग बॉस फेम अर्शी खान किसके साथ होली का त्योहार मनाने जा रही हैं? नहीं ना..हम आपको बताएंगे कि अर्शी खान किसके साथ होली का त्यौहार मनाने जा रही हैं। बता दें कि अर्शी खान ने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर इस सवाल का जवाब दिया है। अर्शी इस बार मुंबई या भोपाल में नहीं बल्कि जयपुर शहर के रंग में रगने जा रही हैं। वीडियो में अर्शी ने बताया है कि वह होली का त्योहार जयपुरवासियों के साथ मनाएंगी और इस मौके पर उनके फैन्स को उनके साथ शरीक होने की गुजारिश भी की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अगर मेरे साथ होली मनाना चाहते हैं तो वो परिवार सहित आएं और होली का त्योहार मेरे साथ मनाएं। अर्शी ने सभी को इस मौके पर एक साथ आकर त्योहार मनाने का न्योता दिया। उन्होंने ये भी कहा कि होली के मौके पर सबके साथ खूब नाच गाना भी करेंगी। इसके अलावा बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा एंटरटेन करने का खिताब जीतने वाली अर्शी खान दुल्हन बनकर नए अवातार में सामने आईं हैं. उन्होंने एक मैग्जीन के लिए ब्राइडल शूट कराया है।
सनी लियोनी के बाद दूसरे नंबर पर थीं अर्शी
साल 2017 की गूगल ट्रेंड लिस्ट में अर्शी खान सनी लियोनी के बाद दूसरे नंबर पर थीं। गूगल पर अगर एंटरटेनमेंट पर्सन में सबसे ज्यादा किसी को सर्च किया गया है, तो वो अर्शी खान थीं। जिसके बाद तीसरे नंबर पर सपना चौधरी का नाम है। हालांकि वो रियलिटी शो से आउट हो चुकी हैं। लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग अब बहुत ज्यादा है। इसके बाद टॉप-10 लिस्ट में, शिल्पा शिंदे 7वे नंबर पर हैं और बिंदगी कालरा 8वें नंबर हैं। यानी पॉपुलैरिटी के मामले में अर्शी खान ने शिल्पा शिंदे को भी पछाड़ दिया है।
विवादों से है पुराना नाता
-भोपाल की एक्ट्रेस और Hot मॉडल अर्शी खान अक्सर ही विवादों में रहती है।
-पिछले साल ही पुणे की फाइव स्टार होटल में देह व्यापार के मामले में पड़ी रेड में भी वह पकड़ा चुकी है।
-इससे पहले वह पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कहकर सुर्खियों में आ गई थी।
-इतना ही नहीं उसने क्रिकेट टीम की जीत पर न्यूड होने की भी घोषणा की थी। उसने इसका वीडियो भी जारी किया था।
अर्शी ने किया भाईजान का शुक्रिया
बिग बॉस 11 से और किसी कंटेस्टेंट का इतना फायदा नहीं हुआ होगा, जितना की अर्शी खान की फिल्म इंडस्ट्री में पूछ होने लगी है। हालांकि वह यह शो जीत नहीं पाईं, मगर अपने बिंदाज अंदाज और एंटरटेनिंग स्वभाव के चलते काफी पॉप्युलर हो गईं। कमाल की बात है कि इस सारी शोहरत के लिए आज वह बिग बॉस के होस्ट सलमान खान को ट्वीट कर थैंक्यू बोल रही हैं। उन्होंने इसमें साफ किया है कि आज सिर्फ उनकी वजह से सारी इंडस्ट्री में उन्हें इतनी इज्जत मिल रही है। कैप्शन में अर्शी ने लिखा, 'आज अगर मैं इंडस्ट्री में इज्जत से कमा रही हूं तो उसके हकदार सिर्फ सलमान साहब हैं, बहुत शुक्रिया सलमान साहब, अल्लाह पाक आपको हमेशा महफूज रखें और अल्लाह आपकी हर ख्वाहिश पूरी करें, शुक्रिया, इज्जत दिलवाने के लिए, लव यू।'
प्रभास के साथ मिल रहा मौका
यहां बता दें कि सलमान अक्सर बिग बॉस के बाद उसके कंटेस्टेंट को इंडस्ट्री में काम मिले इसका पूरा ख्याल रखते हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। आज सलमान की वजह से ही अर्शी को टॉलिवुड के सुपरस्टार प्रभास के साथ काम करने के लिए सुनहरा मौका मिला है। दिलचस्प बात है कि ऐसी गपशप गली से खबरें आईं कि इससे पहले अर्शी का नाम तक प्रभास ने नहीं सुना था। हालांकि इस बारे में किसी को पहले यकीन ही नहीं हुआ, मगर फिर अर्शी खुद फिल्म का करार लेकर मीडिया में आ गईं कि वाकई ऐसे फिल्म के लिए उन्हें अप्रोच किया गया है। अब ये और बात है कि इसमें वह प्रभास के साथ काम करती दिखाई देंगी या नहीं। इतना ही नहीं अर्शी इस फिल्म के लिए आने वाली 17 फरवरी से शूटिंग करने के भी दावें कर रही हैं।
इस बारे में सफाई देते हुए अर्शी ने सोशल मीडिया में पोस्ट भी डाला जिसमें उन्होंने कहा कि लाइमलाइट में आने के लिए वह ऐसी बातें नहीं बना रही हैं, बल्कि वाकई प्रड्यूसर ने प्रभास के बारे में फिल्म साइन करने की बात कही थी। बहरहाल, अर्शी अब दावा कर रही हैं कि मेकर्स से वह इस सारे विवाद के बारे में बात करेंगी।
Published on:
27 Feb 2018 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
