
रणवीर सिंह के फोटोशूट पर बोले गृहमंत्री समाज में मानसिक प्रदूषण फैलता है
भोपाल. बॉलीवुड फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह के न्यूड फोटो शूट पर जनता की नाराजगी बढ़ती जा रही है, कोई कहता है उन्हें शर्म भी नहीं आई, तो कोई कह रहा है कि बेशर्म हो गए अभिनेता, चर्चा में आने के लिए कुछ भी करने लगे, इस संबंध में मध्यप्रदेश में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी आपत्तिजनक बताते हुए इसे मानिसक प्रदूषण का कारण बताया है।
अभिनेता रणवीर सिंह द्वारा करवाए गए फोटो शूट पर गृहमंत्री ने कहा-फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह का न्यूड फोटो शूट काफी आपत्तिजनक है, इस तरह के फोटो शूट से समाज में मानसिक प्रदूषण फैलता है। इस संंबंध में कई नेताओं सहित सामाजिक संगठनों ने भी आपत्ति जताई है, कुछ महिला संगठनों ने तो ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की।
आपको बतादें कि रणवीर सिंह द्वारा करवाए गए न्यूड फोटो शूट के खिलाफ चैंबूर थाने में समाजसेवी ललित टेकचंदानी ने एफआईआर दर्ज करवा दी है, अभिनेता के खिलाफ महिलाओं की भावनाएं आहत करते हुए गरिमा को ठेस पहुंचाने के मामले में आईपीसी की धारा 292, 293, 509और आईटी एक्ट की धारा ६७ ए के तहत केस दर्ज किया गया है, बताया जा रहा है कि इन धाराओं के तहत 7 साल की कैद हो सकती है, उन पर जिस धारा 67 ए के तहत केस दर्ज हुआ है वह गैर जमानती है।
आईपीसी की धारा 292 के तहत प्रथम दृष्टया दोष सिद्ध होने पर दो साल का कारवास इसके बाद द्वितीय या पाश्चात्वर्ती दोषसिद्धी पर पांच साल का कारवास और जुर्माने की कार्रवाई हो सकती है, इस प्रकार जो धाराएं रणवीर सिंह पर लगाई गई है, उनके अनुसार दोष सिद्ध होने पर उन्हें 7 साल का कारवास हो सकता है।
Published on:
27 Jul 2022 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
