9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव के बैंड से हुई सिंगिंग की शुरुआत, आज ठुकरा रही बॉलीवुड के ऑफर

रितु के गांव में एक छोटा सा बैंड था जिसके कारण बचपन से ही उनके सिंगिग की शुरुआत हो गई थी। इसी बैंड में उन्हें कई बार गाने का मौका भी मिला।

2 min read
Google source verification

image

Alka Jaiswal

Jan 17, 2017

Ritu Pathak

Ritu Pathak


भोपाल। बॉलीवुड में अपनी बिंदास आवाज़ के लिए पहचाने जाने वाली रितु पाठक किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज़ नहीं है। मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर गोपालगंज में जन्मीं रितु को बचपन से ही सिंगिंग में इंटेरेस्ट रहा। रितु बताती हैं कि वह अपने पापा से इंस्पायर्ड हैं क्योंकि उनके पिता भी एक बहुत अच्छे सिंगर हैं। रितु बताती हैं कि उनके गांव में एक छोटा सा बैंड था जिसके कारण बचपन से ही उनके सिंगिग की शुरुआत हो गई थी। इसी बैंड में उन्हें कई बार गाने का मौका भी मिला।

ऐसे शुरु हुई सिंगिग की शुरुआत
रितु बताती हैं कि जब वह बैंड में गाया करती थीं उस दौरान उनके पापा ने उनका टैलेंट देखा जिसके बाद उन्होंने उनके इस टैलेंट को एक दिशा देने का फैसला लिया। इसके लिए वह उन्हें छोटे-छोटे कॉम्पिटीशन में भेजने लगे। रितु के इस टैलेंट को और निखारने के लिए उनके पिता ने उन्हें नागपुर में संगीत सीखने के लिए गुरूजी के पास भेज दिया।

sonakshi-sinha-movie-pirated-from-city-1489455/">MUST READ >> इस सिनेमा हॉल से हुई जॉन-सोनाक्षी की मूवी की पायरेसी, अब देंगे जवाब

आसान नहीं था कामयाबी का सफर
रितु अपनी स्ट्रगल स्टोरी शेयर करते हुए बताती है कि वह पिछले 8 साल से फिल्म इंडस्ट्री में हैं लेकिन इन 8 सालों में उन्होंने 18 सालों का स्ट्रगल कर लिया है। इंटस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत के बारे में बताते हुए रितु कहती हैं कि जब वह मुंबई पहली बार आईं थी तो उन्हें म्यूज़िक डायरेक्टर्स से मिलने तक के लिए कई दिनों का इंतज़ार करना पड़ता था।

इसलिए टफ हो रहा कॉम्पिटीशन
रितु का कहना है कि जैसे-जैसे सिंगिंग रियलिटी शो की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे सिंगर्स की भीड़ भी बढ़ती जा रही है और कॉम्पिटीशन टफ होता जा रहा है। यही वजह है कि रियलिटी शो में जीतने के बाद भी सिंगर्स को बॉलीवुड में वो पहचान नहीं मिल पा रही है।


फैंन्स सुनेंगे सॉंग का नया फॉर्म
अब तक रितु की आवाज़ कई तरह के सॉंग्स में सुनी गई है लेकिन अब जल्द ही रितु की आवाज़ रोमांटिक सॉंग्स में भी सुनी जा सकेगी।

फिल्मों के लिए भी मिले कई ऑफर
रितु बताती हैं कि कई बार फिल्म डायरेक्टर्स ने फिल्म में काम करने के लिए रोल ऑफर किए लेकिन क्योंकि सिंगिंग उनका पैशन है इसलिए उन्होंने फिल्मों में काम करने से इंकार कर दिया।

ये भी पढ़ें

image