18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से 18 प्लस को बूस्टर डोज शुरु, अब वैक्सीन लगवाने के लिए खर्च करने होंगे रुपए, इतना है शुल्क

आज से 18 प्लस को बूस्टर डोज, एक डोज लगवाने के लिए 386 रुपए खर्च करने होंगे, कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर प्राप्त करना होगी अपने सेंटर की जानकारी।

2 min read
Google source verification
News

आज से 18 प्लस को बूस्टर डोज शुरु, अब वैक्सीन लगवाने के लिए खर्च करने होंगे रुपए, इतना है शुल्क

भोपाल. कोरोना से बचाने के लिए मुफ्त वैक्सीन अब नहीं मिलेगी, अब वैक्सीन के लिए लोगों को शुल्क देना होगा। रविवार से 18 से 59 वर्ष तक आयु के सभी लोग निजी टीकाकरण केंद्र में कोरोना की एहतियाती खुराक यानी वैक्सीनकी तीसरी डोज लगने शुरु हो गए हैं। इसके लिए प्रति डोज 386 रुपए चुकाने होंगे। जानकारी के मुताबिक, शहर में 18 से 59 वर्ष के करीब 18 लाखसे ज्यादा लोग रजिस्टर्ड हैं, इनमें से वो लोग बूस्टर डोज लगवा सकेंगे, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक 9 महीने पहले लगवाई होगी।


अनिवार्य नही है बूस्टर डोज

अधिकारियों के मुताबिक कोविड-19 की बूस्टर डोज लेना अनिवार्य नहीं है। ये लोगों की इच्छा पर निर्भर करेगा कि, वो वैक्सीन की तीसरी डोज लेना चाहते हैं कि, नहीं। इससे पहले सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज की अनुमति दी थी।

यह भी पढ़ें- ऑटो और कार में भीषण टक्कर, 2 की मौत पर गुस्साई भीड़ ने जलाई कार, यहां 3 दिन में 8 लोग गवा चुके जान


कोविशील्ड लेने वालों को कोविशील्ड ही लगेगी

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि, बूस्टर डोज सिर्फ निजी सेंटरों पर ही लगेंगे। हालांकि, इसकी मॉनीटरिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा ही की जाएगी। सेंटरों की जानकारी कोविन प्लेटफार्म पर अपलोड होगी। इसके लिए प्री रजिस्ट्रेशन के साथ ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी होगी। ऑफलाइन वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, वैक्सीन दूसरे डोज में जो वैक्सीन दी गई वही प्रिकॉशन डोज में दी जाएगी। अर्थात जिसने कोविशील्ड ली थी उसे कोवीशील्ड और जिसने कोवैक्सीन ली उसे कोवैक्सीन ही मिलेगी। शहर में अब तक 22 लाख 23 हजार लोगों को 45 लाख से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- डाटा एंट्री ऑपरेटर और ऑफिस असिस्टेंट के पदों भर्ती, अगर आप 12वीं पास या ग्रेजुएट हैं तो कर दें आवेदन


किस आयु वर्ग को अबतक कितनी डोज लगी? जानें

उम्र-----------डोज
12 से 14-----42524
15 से 17-----264605
18 से 44-----2881669
45 से 59-----887089
60 से ऊपर---490449

1 मिनट में जीप के कर दिए टुकड़े-टुकड़े, अगले ही मिनट में जोड़ दिए सभी पार्ट्स, हैरान कर देगा वीडियो