molestetion, molestation in bhopal, molestation in hindi, board office square, bhopal police, national crime record bureau
भोपाल। मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सरेराह युवतियों को छेड़छाड़ा जा रहा है। दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, पर युवतियों ने भी अब पुलिस के भरोसे पर रहना छोड़ दिया है। मंगलवार को राजधानी भोपाल में एक युवती ने साहस दिखाते हुए बीच बाजार जमकर धुना। जब युवक उसकी चंगुल से छूटकर भागा तो युवती ने 200 मीटर तक दौड़ लगाकर उसे फिर पकड़ा और जमकर धुना। आइए हम बताते हैं इस पूरी घटना के बारे में...
भोपाल का बोर्ड ऑफिस चौराहा सबसे व्यस्त रहता है। यहां पुलिस चौकी भी है और ट्रैफिक पुलिस हर वक्त मौजूद रहती है। फिर भी बालमुगालिया निवासी अनिकेश ने एक युवती को सरेराह छेड़ा। युवती ने बताया कि ये युवक उसका दो-तीन दिन से पीछा कर रहा था और आज उसने मेरे पीछे से टच किया। युवती ने पलटकर युवक की जमकर धुनाई की। जब युवक पिटा तो बोला कि दीदी गलती से हाथ लग गया था। पुलिस ने बागमुगालिया निवासी आरोपी अनिकेश को गिरफ्तार कर लिया है। वह शहद बेचने का काम करता है।
- एमपी नगर स्थित एक दफ्तर में मैं अकाउंटेंट हूं। होशंगाबाद रोड से रोज फीडर बस से बोर्ड ऑफिस चौराहा तक आती हूं, फिर पैदल दफ्तर पहुंचती हूं। मंगलवार सुबह करीब 11:20 बजे मैं बस से उतर रही थी। तभी पीछे से एक मनचले ने मुझे छुआ। मुझे गुस्सा आया और पलटकर मैंने उसका हाथ पकड़ लिया। फिर शोर मचाते हुए उसे चांटे भी मारे। मैं भी घबराई नहीं, एक ऑटो वाले भइया की मदद ली और उसी रास्ते पर चल पड़ी। कुछ दूर पर वह नजर आया। मैंने शोर मचाया तो आस-पास खड़े लड़कों ने उसे दबोच लिया।