17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल की टीम आरटीएम नागपुर से हारी, पहला स्थान का दावा किया मजबूत

वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट

2 min read
Google source verification
बीयू भोपाल के बॉयज नागपुर से हारे

बीयू भोपाल के बॉयज नागपुर से हारे

भोपाल। ग्वालियर में चल रही वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता बीयू भोपाल की टीम सोमवार को आरटीएम नागपुर से 61 रन से हार गई। इधर बीयू मैदान में बीयू मैदान पर लीग चरण में गोवा ने बीयू भोपाल को आसानी से हराकर पहला स्थान का दावा मजबूत किया। मुंबई और पुणे 2-2 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर है। नागपुर ने भोपाल को 215 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भोपाल 40 ओवर में 163 रन ही बना सका।

दूसरे मैच में मुंबई ने कोल्हापुर को हराया। बॉयज के मुकाबले में नागपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। जवाब में बीयू टीम 38 ओवर में 153 रन सिमट गई। नागपुर ने इस जीत से पिछले साल की बीयू से हार का बदला चुकता किया। अब बीयू को अपना स्थान सुरक्षित रखने के लिए मुंबई से हर हाल में जीत की दरकार है। दोनों के बीच लीग को अंतिम मैच मंगलवार को है। वहीं मुंबई ने शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर को हराकर चार अंक हािसल कर लिए हैं।

अंकुश सिंह की अर्धशतकीय पारी, रेलवे 139 रन पीछे
भोपाल. शहर के अंकुश सिंह (57) की अर्धशतकीय पारी से रेलवे ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ सीके नायुडू ट्रॉफी में पांच विकेट पर 202 रन बना लिए हैं। हालांकि की रेलवे की टीम छत्तीसगढ़ की टीम से 139 रनों से पीछे है। विशाखपट्टनम में छत्त्तीसगढ़ टीम ने पहली पारी में 341 रन बनाए थे। दूसरे दिन स्टंप तक रेलवे के लिए अंकुश के अलावा साहिम हसन ने 62, सौम्याब्रता नाथ ने 41 रन जोड़े।

एसपीएस कटारा एक्सटेंशन में टेनिस कोर्ट का उद्घाटन
भोपाल. सागर पब्लिक स्कूल कटारा एक्सटेंशन ने सोमवार को लॉन टेनिस कोर्ट का उद्घाटन किया। टेनिस कोर्ट का उद्घाटन कमिश्नर पंचायत राज मप्र आईएएस संदीप यादव द्वारा किया गया, जो अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन द्वारा आयोजित अंडर-45 आयु वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है।

इस अवसर पर सागर ग्रुप के मैंनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ सुधीर अग्रवाल, ग्रुप के डायरेक्टर सागर सुधीर अग्रवाल, स्कूल की वाइस प्रिंसिपल प्राची वर्मा आदि मौजूद रहे। टेनिस कोर्ट अंतरराष्ट्रीय मानकों पर बनाया गया है और अब स्कूल के स्पोट्र्स के बुनियादी ढांचे का अहम हिस्सा है। टेनिस कोर्ट के अलावा, स्कूल के स्पोट्र्स इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा में दो बास्केटबॉल कोर्ट, सॉकर ग्राउंड, बैडमिंटन कोर्ट, स्विमिंग पूल, स्केटिंग रिंक, ताइक्वांडो, जूडो और स्नूकर आदि जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।