
भोपाल। मध्यप्रदेश् के रायसेन जिले के बाड़ी/सिलवानी में शुक्रवार को तीन अलग-अलग हादसों में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं। बाड़ी में बकतरा रोड पर हिंगलाज नगर के पीछे एक निजी स्कूल भवन का गड्डा करते समय हादसा हुआ।
इधर ट्रेक्टर पलटा एक की मौत
सिलवानी स्टेट हाइवे 15 पर सियरमऊ गांव से सिलवानी की और आ रहा टे्रक्टर तहसील मुख्यालय से करीब 15 दूर दुआन बाबा नामक स्थान के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। टे्रक्टर पलटने से चालक की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। टीआई आरडी शर्मा ने बताया कि चालक कृष्णपाल राजपूत पिता हंसराज राजपूत निवासी कुरुक्षेेेत्र (हरियाणा) की दबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
एक अन्य हादसे में स्टेट हाइवे 44 पर तहसील मुख्यालय से करीब 7 किलो मीटर दूर चीचोली गांव के पास दो बाइको की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में गांव चून्हेटिया निवासी रोशनी पिता हरिराम 15 साल, साक्षी पिता पहलवान 14, निशा पिता गुड्डु 12, राजपाल पिता मान सिंह 23 साल तथा चौंका (महंगवा) निवासी कमलेश पिता मोतीलाल घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उपचार के बाद गंभीर कमलेश, राजपाल तथा साक्षी को जिला चिकित्सालय रेफर किया।
शुक्रवार को शाम 4 बजे के लगभग बेरसेवा इंटरनेशनल स्कूल की बिल्डिंग के गड्ढे जेसीबी मशीन से खोदे जा रहे थे। इसी दौरान दीवार गिर जाने से गड्ढे में काम कर रही 20 वर्षीय सुशीला पुत्री जग्गुलाल निवासी जुआझार सारणी जिला बैतूल की मिट्टी में दबने से मौत हो गई। साथ में 17 वर्षीय अंजली पुत्री भैरोनाथ, (16) सेवंती पुत्री परशुराम, (18) रीना पुत्री श्यामलाल, शिवदास पिता किशनलाल आदिवासी, (27) अनुज पिता श्यामलाल आदिवासी एवं (16) सुखवती पुत्री जग्गुलाल सभी निवासी जिला बैतूल घायल हुए हैं। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ी में चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
इधर,नकाबपोश लुटेरों ने मुनीम से नोटों से भरा बैग छीना -
जिले के थाना उमरावगंज के तहत कल रात तिलेंडी रामखेड़ी पुल के बीच लोडिंग ऑटो में सवार एक मुनीम व उसके सहायक कर्मचारियों से नकाबपोश लुटेरे फिल्मी स्टाइल नोटों से भरा बैग, देशी कट्टों की नोंक पर लूटकर भाग गए। लुटेरे नकाब लगाकर बाइकों पर सवार होकर मौके पर पहुंचे थे।
उमरावगंज पुलिस ने शुक्रवार को सुबह फरियादी मुनीम की रिपोर्ट पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है । उमरावगंज थाना प्रभारी ज्ञानसिंह भदौरिया ने बताया कि भोपाल निवासी सेठ रवि कुमार का साबुन, तेल सर्फ क्रीम आदि सप्लाई करने के लिए उनके मुनीम अजय खत्री, लोडिंग आटो चालक ब्रजेश रजक गुरुवार की रात तिलेंडी, रामखेड़ी और गौहरगंज क्षेत्र में सप्लाई करने आए थे। वह दोनों कर्मचारी तिलेंडी में आटो के पहियों में हवा भरवा रहे थे, तभी तीन लड़के मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे। इन लुटेरों ने पहले इन दोनों कर्मचारियों से मारपीट की।
देशी कट्टे की नोंक पर 18 हजार रुपयों से भरा वह बैग मुनीम अजय खत्री के हाथ से छीनकर चंपत हो गए। शुक्रवार को सुबह सेठ रवि कुमार भोपाल से उमरावगंज थाने पहुंचे। जहां उनके कर्मचारियों ने लूट की वारदात घटित होने की आपबीती सुनाई। पुलिस ने मुनीम अजय खत्री की रिपोर्ट पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Published on:
20 Nov 2017 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
