2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में शादी की रस्म, मुंह में पानी लेकर एक-दूसरे पर थूकते हैं दूल्हा-दुल्हन

bride and groom spit news- शादीवाले घरों में इस रस्म को हर हाल में निभाया जाता है। इसे बेहद शुभ माना जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
bride and groom spit on each other after taking water in their mouths

bride and groom spit on each other after taking water in their mouths

bride and groom spit news - अजब गजब एमपी में शादी की एक अनोखी रस्म निभाई जाती है। इसमें अपने अपने मुंह में पानी लेकर दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे पर थूकते हैं। बाहर के लोगों को यह थोड़ा अजीब लगता है पर शादीवाले घरों में इस रस्म को हर हाल में निभाया जाता है। इसे बेहद शुभ माना जाता है। शादी का बाद बदस्तूर इस पंरपरा का पालन किया जाता है।

एमपी के महाराष्ट्र से सटे सीमावर्ती गांवों में शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को एक साथ खड़ा करते हैं और इसके बाद वे एक दूसरे पर थूकते हैं। इस रस्म को हल्दी उतारना कहा जाता है। इस रस्म के पहले दूल्हा दुल्हन को कहीं बाहर नहीं निकलने दिया जाता।

यह भी पढ़े : एमपी में कर्मचारियों, अधिकारियों की बढ़ गई सेलरी, नए वित्तीय वर्ष में भर जाएगी जेब

ज्यादातर गांवों में रस्म निभाने लगे

मुख्यत: महाराष्ट्र में यह रस्म निभाई जाती है। एमपी में बसे देशमुख मराठा समाज में शादी में इस परंपरा का पालन किया जाता रहा जिसे देखकर महाराष्ट्र से सटे प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के ज्यादातर गांवों में रस्म निभाने लगे हैं।

कुल्ली करने की यह प्रक्रिया तीन चार बार की जाती ​है

शादी में दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाई जाती है। मान्यता है कि हल्दी लग हुए बाहर जाना ठीक नहीं रहता है इसलिए इसे उतारा जाता है। इसके लिए सात फेरों के बाद दूल्हा-दुल्हन को एक साथ खड़ा करते हैं। दोनों को मुंह में चबाने के लिए खोपरा देते हैं फिर दूल्हा दुल्हन मुंह में पानी लेकर एक दूसरे पर थूकते हैं। कुल्ली करने की यह प्रक्रिया तीन चार बार की जाती ​है जिसके बाद दोनों को स्नान के लिए ले जाते हैं। इसमें दूल्हा-दुल्हन पर सभी परिजन पानी डालते हैं और इस प्रकार उनकी हल्दी उतारी जाती है।