17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरुण और दीपक का शानदार प्रदर्शन

ऑल इंडिया ओपन टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट

2 min read
Google source verification
news

ऑल इंडिया ओपन टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट

mukesh vishwakarma @ भोपाल. आरएनटीयू स्पोट्र्स क्लब की ओर से आयोजित ऑल इंडिया ओपन टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में वरुण शर्मा और दीपक ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मैच में स्मार्ट ड्यूराटेक ने बंगरसिया इलेवेन को 8 हराया। बंगरसिया इलेवेन ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 105 रन बनाए। दीपक ने नाबाद 50 रन बनाए। राज नायक ने 2 विकेट लिए। जवाब में स्मार्ट ड्यूराटेक ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 111 रन बना लिए। वरुण शर्मा ने नाबाद 43, अभिषेक ने 36 रन बनाए। वरुण मैन ऑफ द मैच बने। इससे पहले बिहार राइजिंग स्टार को मीडिया इलेवन ने 43 रन से हराया। दीपक ने 3 और मोहन ने 2 विकेट झटके। दीपक मैन ऑफ द मैच बने।

सेंट माइकल ग्रीन और वीएस अकादमी जीते
भोपाल. बाबे अली स्टेडियम पर आयोजित सैयद शकील मोहम्मद टी-20 प्रतियोगिता में सेंट माइकल ग्रीन और वीएस अकादमी ने जीत दर्ज की। सेंट माइलक ग्रीन ने लायंस क्लब को दो रन से हराया। सेंट माइकल ग्रीन ने 147 रन बनाए। सचिन ने 4 विकेट लिए। जवाब में लायंस क्लब 144 पर सिमट गई। रवि ने 63, सचिन ने 26 रनों का योगदान दिया। दौलत ने तीन, सलमान ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच प्रांजल पूरी एवं गजेंद्र गोस्वामी को दिया गया। वहीं वीएस अकादमी ने एस अकादमी को 8 रन से हराया। मैन ऑफ द मैच अविरल सिंह बने।

अंडर-18 भोपाल टीम का चयन ट्रायल 9 को
भोपाल संभाग क्रिकेट संघ की ओर से हीरालाल गायकवाड़ अंतर संभागीय अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भोपाल डिवीजन की टीम का चयन ट्रायल 9 मार्च को सुबह 8 बजे से मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी में किया जाएगा। बीडीसीए के सचिव रजत मोहन वर्मा ने बताया कि शनिवार को भोपाल सीनियर टीम की चयन ट्रायल अंकुर खेल मैदान पर आयोजित हुआ। जिसमें कुल 117 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। यहां से चयनित खिलाड़ी एमवाई मेमोरियल टूर्नामेंट में भाग लेंगे।