23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेलीकॉप्टर से आप भी लेकर आएं दुल्हन, बहुत कम लगता है किराया

आप भी अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर आ सकते हैं, क्योंकि जितना खर्च आजकल शादियों में होता है, उस अनुपात में हेलीकॉप्टर किराये पर लेकर आना कोई बड़ी बात नहीं रह गई है।

3 min read
Google source verification
हेलीकॉप्टर से आप भी लेकर आएं दुल्हन, बहुत कम लगता है किराया

हेलीकॉप्टर से आप भी लेकर आएं दुल्हन, बहुत कम लगता है किराया

भोपाल. शादियों में प्री वेडिंग शूट के बाद अब हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है, क्योंकि हेलीकॉप्टर का किराया बहुत अधिक नहीं होता है, ऐसे में अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अब हर कोई हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने की इच्छा रखने लगा है, आज हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप भी अपनी शादी में हेलीकॉप्टर से दुल्हन ला सकते हैं।

एक समय था जब लोग बस किराये पर कर लोग बारात लेकर जाते थे, शादी के बाद बस की सभी बारातियों के साथ दूल्हा-दुल्हन भी बस में ही सवार होकर आते थे, लेकिन समय के साथ-साथ दुल्हन लाने के तरीके में बदलाव हुआ, लोग दुल्हन को कार से लाने लगे, फिर कार से दुल्हन लाने में भी महंगी और लग्जरी कारों में दुल्हन लाने का क्रेज बढ़ा, लोग कार को भी दुल्हन की तरह सजाकर दुल्हन लाने लगे, इसके बाद अब हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। मध्यप्रदेश में अब तक कई लोग हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेकर आ चुके हैं और धीरे-धीरे ये भी ट्रेंड में आता जा रहा है, ऐसे में आप भी अपनी दुल्हन हेलीकॉप्टर से ला सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पहले से तैयारी करनी पड़ेगी।

ऐसे बुक करें हेलीकॉप्टर


हेलीकॉप्टर बुक करने के लिए आप किसी अच्छी ट्रेवल एजेंसी की वेबसाइट पर जाएं, आजकल कई एजेंसियां हेलीकॉप्टर किराये पर चलाती हैं, आप उन एजेंसियों में से विश्वसनीय एजेंसी से सम्पर्क कर हेलीकॉप्टर बुक करें। हेलीकॉप्टर का किराया दूरी और समय के आधार पर तय होता है, अनुमानित 2 घंटे का किराया करीब दो से ढ़ाई लाख रुपए तय होता है, जिसमें समय अधिक होने पर प्रति घंटा 50 से 60 हजार रुपए एक्सट्रा चार्ज लगता है। वैसे अधिकतर लोग 2 घंटे के लिए ही हेलीकॉप्टर किराये पर लेते हैं।

3 सीटों वाला हेलीकॉप्टर का अधिक चलन

शादी ब्याह में दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाने के लिए अधिकतर पायलेट के साथ दो सीटों वाला हेलीकॉप्टर चलन में है, जिसे थ्री सीटर कह सकते हैं, इसका किराया अन्य हेलीकॉप्टर की तुलना में काफी कम है। जबकि इससे अधिक सीटों वाले हेलीकॉप्टर में किराया अधिक लगता है, वैसे कई लोग जो दुल्हन के साथ अन्य घरवालों को भी बिठाकर लाना चाहते हैं वे 4 से 5 सीटर हेलीकॉप्टर भी किराये पर लेते हैं।

कलेक्टर से परमिशन लेना जरूरी

आपको हेलीकॉप्टर किराये पर लेने के साथ ही अपने क्षेत्र के कलेक्टर या एसडीएम से परमिशन लेना भी जरूरी होता है, जिसमें आपको हेलीकॉप्टर किराये पर लाने का कारण, कहां से कहां तक जाएंगे, जिले, गांव और शहर का नाम आदि जानकारी देनी होती है। कलेक्टर द्वारा परमिशन देने के बाद ही आप हेलीकॉप्टर ला सकते हैं।


सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर के लिए 50 से 60 हजार रुपए प्रति घंटा किराया लगता है, वहीं डबल इंजन वाले हेलीकॉप्टर के लिए डेढ़ लाख रुपए प्रति घंटा किराया लगता है। इस के अलावा हेलीकॉप्टर कितनी देर खड़ा रहेगा, कितना ईंधन खर्च होगा आदि पर भी हेलीकॉप्टर का किराया डिपेंड करता है।

शादी के हिसाब से बहुत सस्ता पड़ता है हेलीकॉप्टर

आजकल लोग शादियों में लाखों रुपए फूंक देते हैं, किसी भी शहर में अच्छे मैरिज गार्डन में शादी करने पर खाने-पीने सहित शादी का पूरा खर्च 40 से 50 लाख रुपए आना आम बात है, ऐसे में अगर दुल्हन लाने पर महज 2.5 लाख रुपए भी हेलीकॉप्टर के किराय पर खर्च हो रहे हैं, तो वह शादी पर होने वाले खर्च की तुलना में बहुत कम है।

एमपी में यहां आई हेलीकॉप्टर से दुल्हन


-टीकमगढ़ जिले में पदस्थ उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर आए। उन्होंने अपने पिता को वचन दिया था जिसके चलते वह उत्तरप्रदेश के भांडेर तहसील के गांव गोपी खिरिया से दुल्हन लेकर आए थे।
-राजधानी भोपाल के मिसरोद गांव में एक युवा हेलीकॉप्टर में बैठकर अपनी दुल्हन को लेने शाजापुर जिले के खरगौन कलां से दुल्हन लेकर आया, जिसे देखकर गांव वाले भी दंग रह गए, क्योंकि एक किसान का बेटा जहां खेत और हल से बाहर नहीं निकल पाता है, वहीं उसने हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाकर गांव वालों को हैरान कर दिया था, हालांकि अब हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाना आम बात होती जा रही है।
-इसी प्रकार मध्यप्रदेश में हर साल दर्जनों की संख्या में दुल्हे अब अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर आने लगे हैं।