15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोग देखते रह जाते हैं, सरकारी स्कूल के बच्चे एेसी अंग्रेजी बोल सकते हैं

सरकारी स्कूल के बच्चे भी प्रतिभाशाली होते हैं, इस बात को विद्यार्थियों ने कईयों बार साबित किया है। लेकिन सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के हाथ अंग्रे

2 min read
Google source verification
6 School Accreditation cancel in sidhi district

6 School Accreditation cancel in sidhi district

भोपाल। मॉडल स्कूल में जुलाई से शुरू किए गए ब्रिटिश क्लब में छठवीं से १२ तक के विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है। अपनी कक्षा में अंग्रेजी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले और अंग्रेजी बोलने पर अधिकार रखने वाले विद्यार्थियों को एंट्री मिलती है। सात कक्षाओं के १५० विद्यार्थियों के क्लब में प्रति शनिवार मीटिंग आयोजित होती है।

क्लब मीटिंग में अंग्रेजी में सिंगिंग, प्ले से लेकर डिबेट और ग्रुप डिस्कशन की एक्टिविटी कराई जाती है। वन स्टार है स्टेटस, थ्री स्टार के लिए मेहनत स्कूल प्रबंधन की ओर से ब्रिटिश क्लब के विद्यार्थियों के लिए बैज बनवाए गए हैं। एंट्री लेवल पर सिंगल स्टार बैज दिए गए हैं। ब्रिटिश क्लब का बैज विद्यार्थियों के बीच स्टेट्स सिंबल है। यह बच्चे अपनी क्लास और स्कूल में अंग्रेजी में दक्ष और विशेष माने जाते हैं, जिसके चलते विद्यार्थी क्लब में शामिल होने के लिए मेहनत करते हैं। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती, क्लब के सदस्यों के बीच भी प्रतियोगिता की भावना बनी रहती है, एंट्री लेवल से आगे बढ़ जाने वाले विद्यार्थियों को थ्री स्टार बैज दिया जाता है।

सिंगल स्टार पाने वाले विद्यार्थी थ्री स्टार बैज पाने के लिए मेहनत करते हैं। चकित रह गए अध्यक्ष भी मिल-बांचो आयोजन के तहत मॉडल स्कूल पहुंचे माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष एसआर मोहंती को स्कूल की व्यवस्थाएं देखने के बीच क्लब की जानकारी मिली तो उन्होंने ब्रिटिश क्लब के विद्यार्थियों से मुलाकात की।

विद्यार्थियों से अंग्रेजी भाषा में संवाद करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों की क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि सरकारी स्कूल के विद्यार्थी इतनी अच्छी अंग्रेजी बोल सकते है, सामान्यत: लोग इसे नहीं मानते मैं भी इनका स्तर और हो रहे सुधार को देखकर आश्चर्यचकित हूं।

प्रति शनिवार को होती है मीटिंग आयोजित
विद्यार्थियों के क्लब में प्रति शानिवार को मीटिंग आयोजित की जाती है जिसमें बच्चे अपना हुनर दिखाते हैं।