26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News : बहन से रेप का बदला, भाई ने आरोपी को दिनदहाड़े मार डाला

MP Crime News : एमपी की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
sonu_murder_case.jpg

मध्यप्रदेश से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। राजधानी भोपाल में एक भाई ने रेप के आरोपी की हत्या कर दी। घटना दोपहर की बताई जा रही है। हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल के गोयल धाम से एक 20 वर्षीय युवक घर से काम के लिए निकला था। वह संजय नगर ईदगाह हिल्स में मजदूरी करता था। उसके साथ उसका दोस्त भी था। दोनों जा रहे थे तभी उन्हें मोहल्ले में रहने वाला सोनू सूर्येवंशी मिल गया। सोनू को देखते ही दोनों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसकी कमर और पीठ पर लगभग 5 वार किए गए। घायल अवस्था में उसे छोड़कर भाग गए। जिसके बाद आस-पास मौजूद लोगों ने सोनू को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी की बहन मृतक सोनू की पुरानी पहचान है। लड़की ने लगभग डेढ़ साल पहले सोनू पर ज्यादती का केस दर्ज करवाया है। पुलिस इसे पुरानी रंजिश मामला देख रही है।

ये भी पढ़ें - Sarkari Naukri 2024 : सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई


मृतक सोनू के चाचा का आरोप है कि दो लोगों ने मिलकर उनके भतीजे की हत्या की है। हमारा सोनू परिवार का इकलौता बेटा था। उसका आरोपी की बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी वजह से उसने दोस्त के साथ मिलकर भतीजे की हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद पुलिस अब अलर्ट मोड पर है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।