23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: फ्री में मिल रहा है Amazon प्राइम सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे….

जानें कैसे मिलेगा आपको फ्री सब्सक्रिप्शन......

2 min read
Google source verification
photo6125249506359486841.jpg

amazon prime subscription

भोपाल। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा के रखा है। इसी बीच टेलिकॉम प्रोवाइडर्स की रेस और बढ़ते कॉम्पिटीशन के चलते सबसे ज्यादा फायदा यूजर्स को हुआ है। जी हां सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) ने पोस्टपेड प्लान के ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन देने का एलान किया है।

यानि कि अब पोस्टपेड प्लान के यूजर्स मुफ्त में अमेजन प्राइम के कंटेंट को एक्सेस कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। लेकिन बता दें कि अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन उन पोस्टपेड प्लान के साथ मिलेगी, जिनकी कीमत 399 रुपये ज्यादा है।

उदाहरण के लिए एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के पोस्टपेड या ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ ZEE5 और ऐमजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। अब बीएसएनएल भी बिना किसी एक्सट्रा कॉस्ट के अपने यूजर्स को ऐमजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन दे रहा है।

इन प्लान के साथ मिलेगा सब्सक्रिप्शन

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के पोस्टपेड प्लान की शुरुआत 99 रुपये से होती है, लेकिन अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन सिर्फ 399 रुपये से ज्यादा वाले प्लान पर मिल रही है। अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन 401 रुपये, 499 रुपये, 525 रुपये, 725 रुपये, 798 रुपये, 799 रुपये, 1,125 रुपये और 1,525 रुपये वाले प्लान के साथ मिलेगी।

क्या करना है आपको

बता दें कि बीएसएनएल के पोस्टपेड प्लान के यूजर्स आसानी से अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन को रिडीम कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को कंपनी की तरफ से दिए गए लिंक में अपनी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद यूजर्स बिना रुकावट के अमेजन प्राइम के कंटेंट को एक्सेस कर सकेंगे। साथ ही उन्हें इसके लिए किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।