19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSNL में निकलेंगी बंपर नौकरियां, पे स्केल 13600- 25420 रुपए, यहां करें आवेदन

घर बैठे ऐसे करें अप्लाई...

2 min read
Google source verification
govt jobs

govt jobs

भोपाल।सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के ये बेहद अच्छ मौका होगा। खासकर उन लोगों लिए जो सालभर से सरकारी नौकरी पाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड आने वाले दिनों में जूनियर इंजीनियर (जेई) के 2700 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इसके लिए मध्य प्रदेश में 78 पदों पर भर्ती की जा सकती है। आपको बता कि इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। पदों से संबंधित अन्य जानकारियां नीचे दी गई है।

ऑनलाइन अप्लीकेशन की स्टार्टिंग डेट: 10 अप्रैल (संभावित)

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 10 मई

ऑनलाइन टेस्ट की डेट: 25 अगस्त

वेबसाइट: www.bsnl.co.in या www.externalexam.bsnl.co.in

वैकेंसी पोजीशन

जनरल: 1460 पद
ओबीसी: 608 पद
एससी: 445 पद
एसटी: 187 पद
पीएच: 95 पद

एलिजिबिलटी

टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, रेडियो, कंप्यूटर, इंस्ट्रूमेंटेशन या इंफर्मेशन टेक्नॉलजी में 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा या इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस से बीएससी या एमएससी।

पे स्केल: 13600-25420 रुपये

एज लिमिट: 18-30 साल तक

एज रिलैक्सेशन: नियमों के अनुसार

सिलेक्शन प्रॉसेस: ऑनलाइन कॉम्पिटीटिव एग्जाम और इंटरव्यू

अप्लीकेशन फीस: सामान्य/ जनरल: 1000 रुपये, 500 रुपये अन्य

अप्लीकेशन फीस ऑनलाइन मोड में सबमिट होगी।

ऐसे करें अप्लाई: जो कैंडिडेट्स इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें अपनी एप्लिकेशन BSNL की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsnl.co.in पर जाकर फॉर्म को पूरा भरकर फीस के साथ ऑनलाइन भेजना होगा।

कुल पद- 2700
क्षेत्र के आधार पर वैकेंसी
ओडिशा- 43
पंजाब- 400
राजस्थान- 100
तमिलनाडु- 198
उत्तर प्रदेश- 160
उत्तरांचल- 29
पश्चिम बंगाल- 115
अंडमान निकोबार- 12
छत्तीसगढ़- 17
गुजरात- 206
हरियाणा- 160
हिमाचल प्रदेश- 73
जम्मू कश्मीर- 79
आंध्र प्रदेश- 76
असम- 116
बिहार- 34
चेन्नई टेलीफोन्स- 80
झारखंड- 19
कर्नाटक- 120
केरल- 100
कोलकाता टेलीफोन्स- 80
मध्य प्रदेश- 78
महाराष्ट्र- 224
नॉर्थ ईस्ट- 166
NTR- 15

ये भी जानें

रेलवे में ग्रुप D पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी समेत देश की 15 प्रमुख भाषाओं में ली जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा इन दिनों ग्रुप डी के 62000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इन पदों के लिए 31 मार्च को रात 11:00 बजे कर 59 मिनट तक आवेदन किए जा सकेंगे। बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनमें कहा गया है कि यह परीक्षा 15 भाषाओं में आयोजित होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अंग्रेजी के अलावा हिंदी असामी बंगाली गुजराती कन्नड़ कोकणी मलयालम मणिपुरी मराठी उड़िया पंजाबी तमिल तेलुगु और उर्दू भाषा को भाषा विकल्प के रुप में रखा गया है। अभ्यर्थी अपनी मर्जी के मुताबिक भाषा का चयन कर सकेगा माना जा रहा है की पहली परीक्षा है जिसमें एक साथ इतनी भाषाओं में पेपर आएंगे।