26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरव्यू के लिए सुबह 6 बजे की अपॉइंटमेंट देता है बॉलीवुड का ये खिलाड़ी

आज अक्षयकुमार का जन्म दिन है। इस अवसर पर हम आपको बता रहे हैं अक्षय की रील और रियल लाइफ के अनसुने और रोचक फैक्ट्स..

3 min read
Google source verification
Akshay Kumar, Akshay Kumar birthday special, interesting facts about akshay kumar, akshay kumar wife, akshay kumar movies name,akshay kumar best movies,akshay kumar original name, akshay kumar biography, akshay kumar latest news in  hindi

Akshay Kumar, Akshay Kumar birthday special, interesting facts about akshay kumar, akshay kumar wife, akshay kumar movies name,akshay kumar best movies,akshay kumar original name, akshay kumar biography, akshay kumar latest news in hindi

भोपाल। हर फिल्म में एक अलग किरदार में नजर आने वाले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी निजी और प्रोफेशन लाइफ में बेहद पंचुअल हैं। आज अक्षयकुमार का जन्म दिन है। इस अवसर पर हम आपको बता रहे हैं अक्षय की रील और रियल लाइफ के अनसुने और रोचक फैक्ट्स..

* आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म इंडस्ट्री में अकेले अक्षय कुमार ही ऐसा चेहरा हैं जिनके साथ काम करने वाली फिल्म यूनिट को शूटिंग के लिए सुबह जल्दी उठकर स्पॉट पर पहुंचना होता है।
* आपको बता दें कि हाल ही में प्रदर्शित हुई उनकी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की शूटिंग भोपाल और उसके आसपास समेत मप्र के कई खूबसूरत स्पॉट्स पर की गई। इस शूटिंग के लिए उन्होंने खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शूटिंग की अनुमति ली थी।

* अक्षय कुमार हर साल 3-4 फिल्में करते हैं।
* उनकी सभी फिल्मों की आय एक साथ मिला दी जाए तो वे Yearly 50-300 करोड़ तक की कमाई कर कर लेती हैं।
* इस साल उनकी सारी फिल्मों ने 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की है।
* उनकी एक के बाद एक लगातार फिल्में आती रहती हैं।
* मॉड***** और फिल्मों में आने से पहले अक्षय कुमार मार्शल आर्ट सीखने बैंकॉक गए थे।
* यहां खाली टाइम में उन्होंन वेटर और शेफ की नौकरी की।
* जब वे इंडिया लौटे, तो उनके मार्शल आर्ट स्टूडेंट ने उन्हें मॉड***** की सलाह दी थी।
* यही नहीं उसी स्टडेंट ने Modeling Assignment भी उन्हें दिया।
* मॉड***** से 2 दिन में अक्षय ने इतने पैसे कमा लिए जो उनकी 2 माह की तन्ख्वाह से ज्यादा थे।
* तभी अक्षय ने मॉड***** को ही अपना कॅरियर बनाने का निर्णय लिया।
* बैंगलोग में एक बार उनकी फ्लाइट मिस हो गई, टाइम काटने के लिए वे एयरपोर्ट से पास में ही स्थित फिल्म स्टूडियो चले गए।
* इस स्टूडियों में प्रमोद चक्रवर्ती ने उन्हें देखा और फिल्म दीदार के लिए साइन कर लिया।
* यदि कोई अक्षय कुमार का इंटरव्यू लेना चाहता है, तो उसे सुबह ६ बजे से पहले उनसे मिलना होगा।
* उनके सभी इंटरव्यू सुबह 6 बजे के लिए शेड्यूल किए जाते हैं।
* एक बार अक्षय कुमार को पता चला राजेश खन्ना अपनी फिल्म के लिए युवा कलाकार की तलाश कर रहे हैं, तो अक्षय राजेश खन्ना से मिलने पहुंचे।
* अक्षय को वहां 4-5 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। लेकिन राजेश खन्ना से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। तब तो अक्षय ने कल्पना भी नहीं की होगी कि वे एक दिन राजेश खन्ना के दामाद बनेंगे।
* 1991 में उनकी सौंगध फिल्म रिलीज हुई। हालांकि फिल्म कोई कमाल नहीं कर पाईं।
* फिर कई हिट फिल्में देने के बाद 1994 में अक्षय कुमार की एक साथ 11 फिल्में रिलीज हुईं।
* अक्षय कुमार ने ऑनस्क्रीन 8 बार अपना नाम विजय रखा।
* वहीं सात बार वे राज के किरदार में नजर आए।
* 5 बार वो अलग-अलग फिल्मों में राज मल्होत्रा नामक युवा के किरादर में दिखाई दिए।
* अक्षय कुमार को खिलाड़ी का खिताब इसलिए मिला क्योंकि उनकी लगातार आई फिल्मों के नामों में खिलाड़ी शब्द का यूज किया गया।
* इनमें खिलाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी, मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी, मि. एंड मिसेस खिलाड़ी, खिलाड़ी ४२० और खिलाड़ी ***** जैसी फिल्में शामिल हैं।
* अक्षय कुमार की फिल्म सबसे बड़ा खिलाड़ी का एक गीत अरे न हम अमिताभ, न दिलीपकुमार, न किसी हीरो के बच्चे..हम हैं सीधे-साधे अक्षय-अक्षय। उन्हीं की रियल लाइफ से रील लाइफ की कामयाबी को ध्यान में रखते हुए ही बनाया गया था।
* अक्षय कुमार ने राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से सन 2001 में शादी की थी।
* 9 सितंबर 1967 में अमृतसर में जन्में अक्षय कुमार का Original नाम राजीव हरी ओम भाटिया है।
* उनके परिवार में पत्नी ट्विंकल खन्ना, एक बेटी और बेटा है।