18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर की छत पर लगायें सोलर पैनल, संपत्ति कर में मिलेगी 5 फीसदी छूट

भोपाल में अपने घरों में सौर ऊर्जा संयत्र लगाने वालों को नगर निगम संपत्ति कर में तीन से पांच प्रतिशत की छूट देगा। निगम ने यह कदम सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए उठाया है 

2 min read
Google source verification

image

shahid samar

Jan 18, 2017

Bhopal

Bhopal

भोपाल.
भोपाल में अपने घरों में सौर ऊर्जा संयत्र लगाने वालों को नगर निगम संपत्ति कर में तीन से पांच प्रतिशत की छूट देगा। निगम ने यह कदम सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए उठाया है। इसकी घोषणा भोपाल. महापौर आलोक शर्मा ने मंगलवार को माता मंदिर स्थित निगम मुख्यालय की छत पर लगाए गए रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र के लोकार्पण अवसर पर कही।




महापौर ने कहा कि शहर स्मार्ट सिटी के साथ ही सोलर सिटी भी बनने जा रहा है। शहर के विकास के साथ ही ऊर्जा की खपत भी बढ़ रही है। एेसे में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। निगम मुख्यालय की छत पर 35 किलोवाट के संयंत्र की स्थापना भोपाल स्र्माट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने की है। निगम की ओर से सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाने वाले लोगों को 30 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाएगी। शहर को सोलर सिटी बनाने के लिए पहले चरण में स्मार्ट सिटी सेल ने सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) के साथ 3 मेगावाट सौर संयंत्र लगाने के लिए एमओयू साइन किया। इसके तहत घरों में निजी शैक्षिक संस्थानों, अस्पतालों, आश्रमों, सामाजिक संस्थाओं, धार्मिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने पर सेकी की ओर से 30 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।




2.5 रुपए सालाना की होगी बचत
19 लाख रुपए की लागत से लगाए गए सौर ऊर्जा संयंत्र से सालभर में करीब 50 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इससे नगर निगम को हर साल करीब ढाई लाख रुपए की बचत होगी। यह प्रदेश का पहला संयंत्र है, जिससे उत्पादित होने वाली बिजली के उपयोग हेतु विद्युत वितरण कंपनी के साथ पहले चरण में 33.5 किलो वॉट की नेट मीटरिंग के लिए अनुबंध किया गया है। यह अक्षय ऊर्जा का स्रोत है, जिससे ऊर्जा के पारंपरिक ईंधन के उपयोग में कमी के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण में कमी आएगी।

ये भी पढ़ें

image