महापौर ने कहा कि शहर स्मार्ट सिटी के साथ ही सोलर सिटी भी बनने जा रहा है। शहर के विकास के साथ ही ऊर्जा की खपत भी बढ़ रही है। एेसे में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। निगम मुख्यालय की छत पर 35 किलोवाट के संयंत्र की स्थापना भोपाल स्र्माट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने की है। निगम की ओर से सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाने वाले लोगों को 30 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाएगी। शहर को सोलर सिटी बनाने के लिए पहले चरण में स्मार्ट सिटी सेल ने सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) के साथ 3 मेगावाट सौर संयंत्र लगाने के लिए एमओयू साइन किया। इसके तहत घरों में निजी शैक्षिक संस्थानों, अस्पतालों, आश्रमों, सामाजिक संस्थाओं, धार्मिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने पर सेकी की ओर से 30 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।