
सरकारी नौकरी: 10वीं पास के लिए निकली हैं 54,953 पदों पर वेकैंसी
भोपाल। यदि आप भी सरकारी नौकरी के साथ ही देश की सेवा करते हुए देश के दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देने की इच्छा रखते हैं। तो आपके लिए एक अच्छा आॅफर है। सरकार की ओर से निकाली गई बपंर वेकैंसियों में एप्लाई कर आप भी देश सेवा के साथ ही देश के दुश्मनों के विरुद्ध कार्रवाई का हिस्सा भी बन सकते हैं।
दरअसल भारत सरकार, गृह मंत्रालय की ओर से कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC के माध्यम से 54,953 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
यह सभी पद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों यानि CRPF में कांस्टेबल के लिए हैं।
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार SSC की अधिकारिक वेबसाइट यानि ssc.nic.in पर दिनांक 17 अगस्त 2018 से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2018 है। कुल मिलाकर 17 अगस्त को सुबह 10 बजे से ये खुल गए हैं, जो 17 सितंबर शाम 5 बजे तक चलेंगे।
सीधे लॉगिन पर जाने के लिए यहां क्लिक करें : SSC
यहां आपको यह भी बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC के जरिए जिन कांस्टेबलों मतलब आरक्षकों की भर्ती की जाएगी। उन्हें ITBP,BSF,CISF,SSB,Assam Rifies,NIA और SSF में नियुक्त किया जाएगा।
ऐसे होगा चयन: चयन प्रक्रिया में सबसे पहले कम्प्यूटर आधारित आॅनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पास अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता/ मापदण्ड, चिकित्सा परीक्षण के बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।
खास जानकारी:
कुल पद : 54,953
योग्यता : 10वीं पास
आयु सीमा : इसके तहत आवेदक को 01 अगस्त की स्थिति में 18 से 23 वर्ष का होना चाहिए। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 साल की जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 साल की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
आवेदन फीस: परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए 100 रुपए जबकि महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अलावा भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन फीस नहीं है।
Published on:
18 Aug 2018 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
