
साइकिल से स्कूल जा रहे जुड़वा भाइयों में से छोटे को बस ने रौंदा,
भोपाल. नजीराबाद इलाके में साइकिल से स्कूल जा रहे 10वीं के छात्र को तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया। हादसे में छात्र के पेट के ऊपर से बस का पहिया गुजरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस छात्र को साइकिल समेत 20 फीट तक घिसटाते हुए सड़क के नीचे उतर पेड़ से टकरा गई। तब कहीं जाकर बस के पहिए थमे। हादसे में बस सवार पांच यात्री भी घायल हुए हैं। बताया गया कि छात्र के साथ उसका जुड़वा भाई भी दूसरी साइकिल पर था। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कोटरा निवासी 16 वर्षीय सुनील प्रजापति पिता कन्हैयालाल प्रजापति गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर परसोरा नई कॉलोनी में संचालित स्कूल में दसवीं का छात्र था। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे सुनील अपने जुड़वा भाई शुभम् के साथ अलग-अलग साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकला था। ग्राम परसोरा के पास सड़क पर खड़ी एक यात्री को बस को क्रॉस करने सुनील ने साइकिल को मोड़ी ही था कि नरसिंहगढ़ की तरफ से आ रही दूसरी बस ने उसे कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुनील को पिछले साल ही सरकार से साइकिल मिली थी।
छोटे को लहूलुहान देख बेसुध हो गया शुभम्
शुभम् अपनी साइकिल से अपने छोटे भाई सुनील के पीछे-पीछे चल रहा था। जैसे ही छोटे भाई को बस ने टक्कर मारी शुभम् सहम गया। वह बस के पीछे भागा, लेकिन तब तक सुनील की सांस थम चुकी थी। भाई को लहूलुहान हालत में देख वह बेसुध हो गया। शुभम् भी 10वीं में पढ़ता है।
बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि ब्रेक लगाने के बाद भी नहीं थमे पहिए
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना कि चालक अंधाधुंध गति से बस को चला रहा था। यही वजह रही कि सुनील को कुचलने के बाद भी बस के पहिए नहीं थमे। चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन रफ्तार अधिक होने की वजह से बस के पहिए नहीं थमे। सड़क पर करीब 20 फीट तक बस के टायर के घिसटन के निशान हैं।
Published on:
26 Jan 2019 06:09 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
