
भोपाल. मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी को लेकर बडी़ खबर सामने आ रही है। रैगांव विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी का नाम सतना जिले की दो विधानसभा की वोटर लिस्ट में दर्ज है। बागरी का नाम नागौद और रैगांव के गांवों की वोटर लिस्ट में सामने आने के बाद माना जा रहा है कि अब उनकी उम्मीदवारी रद्द हो सकती है।
दरअसल प्रतिमा बागरी सतना जिले की रैगांव सीट से बीजेपी की प्रत्याशी हैं। प्रतिमा का सतना जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों की मातदाता सूची में नाम होने की खबर जैसे ही सामने आई प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। बताया जा रहा है कि प्रतिमा ने एक विधानसभा से नाम हटाने के लिए आवेदन दिया है। खाश बात यह है कि रैगांव विधानसभा में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए वह पिछले 6 महीनों से अपने नौकर के घर पर किराएदार बनकर रह रही थी।
भाजपा प्रत्याशी के दो वोटर कार्ज मामले ने कांग्रेस को बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया है प्रदेश कांग्रेस ने इस मामले को बीजेपी प्रत्याशी का फर्ज़ीवाड़ा करार दिया है। कांग्रेस ने ट्विट पर कहा कि मप्र के उपचुनाव में रैगांव सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी का नाम दो विधानसभा की वोटर लिस्ट में दर्ज है। सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज जी, इतनी बेईमानी क्यों है ?
Published on:
11 Oct 2021 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
