25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनावः खतरे में भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी की उम्मीदवारी

भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी का नाम दो विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में होने से उम्मीदवारी पर खतरा

less than 1 minute read
Google source verification
bjp.png

भोपाल. मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी को लेकर बडी़ खबर सामने आ रही है। रैगांव विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी का नाम सतना जिले की दो विधानसभा की वोटर लिस्ट में दर्ज है। बागरी का नाम नागौद और रैगांव के गांवों की वोटर लिस्ट में सामने आने के बाद माना जा रहा है कि अब उनकी उम्मीदवारी रद्द हो सकती है।

दरअसल प्रतिमा बागरी सतना जिले की रैगांव सीट से बीजेपी की प्रत्याशी हैं। प्रतिमा का सतना जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों की मातदाता सूची में नाम होने की खबर जैसे ही सामने आई प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। बताया जा रहा है कि प्रतिमा ने एक विधानसभा से नाम हटाने के लिए आवेदन दिया है। खाश बात यह है कि रैगांव विधानसभा में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए वह पिछले 6 महीनों से अपने नौकर के घर पर किराएदार बनकर रह रही थी।

भाजपा प्रत्याशी के दो वोटर कार्ज मामले ने कांग्रेस को बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया है प्रदेश कांग्रेस ने इस मामले को बीजेपी प्रत्याशी का फर्ज़ीवाड़ा करार दिया है। कांग्रेस ने ट्विट पर कहा कि मप्र के उपचुनाव में रैगांव सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी का नाम दो विधानसभा की वोटर लिस्ट में दर्ज है। सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज जी, इतनी बेईमानी क्यों है ?