
Cbse Board Exam- मोबाइल से बनाएं दूरी
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत दी है। सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं साल में दो के बजाय तीन बार आयोजित कराई जाएंगी, वहीं फाइनल एग्जाम दो बार होगा। भोपाल में सीए की तैयारी करने वाले छात्रों की संख्या 10 हजार के करीब है। तैयारी करने वालों में लगभग दो हजार नए छात्र एवं 8 हजार के करीब ऐसे छात्र हैं, जो एक या उससे अधिक बार परीक्षा दे चुके हैं। पूरे मध्यप्रदेश में सीए की तैयारी करने वालों की संख्या डेढ़ लाख के करीब है।
जनवरी, जून और सितंबर में होगी परीक्षा
सीए की तैयार कर रहे छात्रों को पहला मौका जून में मिलेगा। इसमें इंटर और फाइनल में 2-2 पेपर छात्र सेल्फ पेस्ड लर्निंग के माध्यम से कहीं पर भी दे सकते हैं। आईसीएआई सेल्फ पेस्ड लर्निंग जल्द शुरू करेगा। सीए परीक्षा के करिकुलम में भी पिछले साल बदलाव किया गया था। इसमें 5 साल की जगह साढ़े तीन साल में कोर्स पूरा हो सकेगा।
-यह होगा फायदा
एक्सपर्ट के अनुसार सीए की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए फायदेमंद साबित होगा। खासकर 12वीं की परीक्षा देने के बाद जो छात्र सीए परीक्षा की तैयारी शुरू करते हैं, उन्हें ज्यादा अटेंप्ट मिलेंगे। परीक्षा में अधिक बार चांस मिलने से छात्रों को पास होने के मौके अधिक मिलेंगे।
सीए फाउंडेशन कोर्स सिलेबस
सीए फाउंडेशन कोर्स में चार विषय होते हैं, जिनमें से प्रत्येक में 100 अंक होते हैं। पेपर 1 और 2 सब्जेक्टिव पेपर हैं और पेपर 3 और 4 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नपत्र हैं। वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पत्र में किसी भी गलत उत्तर के लिए 1, 4 अंक काटे जाएंगे।
तीन स्तर करने होते हैं पार
एक्सपर्ट के अनुसार चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनने के लिए छात्रों को कोर्स के तीन स्तर पार करने होते हैं। सीए इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम चार्टर्ड अकाउंटेंसी पाठ्यक्रम का दूसरा चरण है। जो उम्मीदवार 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद सीए पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण कराते हैं, उनके लिए सीए फाउंडेशन पाठ्यक्रम पूरा करना अनिवार्य है, लेकिन वाणिज्य स्नातक सीधे सीए इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। अन्यथा, उम्मीदवार सीए फाउंडेशन स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सीए इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
08 Mar 2024 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
