
call girl
भोपाल. मुंबई से आई कॉल गर्ल पिछले पांच दिनों से शहर में एस्कार्ट सर्विस दे रही थी। पूरा सेक्स रैकेट इंटरनेट और वाट्सएप के जरिए चलता था। बागसेवनिया पुलिस ने रविवार रात इस हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था।
एसपी दक्षिण ने इसका खुलासा करने वाली टीम को १० हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। एएसपी जोन टू विकास शहवाल ने बताया कि इलाके की भेल संगम कॉलोनी के मकान नम्बर ९३ में देह व्यापार की सूचना पर महिला थाना प्रभारी शिखा सिंह बैस एवं बागसेवनिया थाना प्रभारी ललित सिंह डांगुर के साथ टीम ने छापा मार कार्रवाई की, जहां मुम्बई के शिवाजी नगर की रहने वाली 19 वर्षीय युवती के साथ उमरावगंज निवासी प्रवीण उर्फ बंटी पटेल पिता नेमीचंद्र पटेल आपत्तिजनक अवस्था में मिला।
उसका एक साथी मिसरोद के अनुजा विलेज निवासी अर्जुन चौकसे मौके से भाग निकला। एसपी दक्षिण राहुल लोढ़ा सहित एएसपी विकाश शहवाल बागसेवनिया थाने पहुंचे और रैकेट से जुड़ी सारी कडि़यां खोलने के निर्देश दिए।
फ्लैट किराए पर लेकर चलाती थी रैकेट, एक ग्राहक से वसूलती थी दो हजार रुपए - गिरफ्तार युवती से पूछताछ में पता चला कि अशोका गार्डन निवासी एक महिला उसकी दलाल है, जिसने पांच दिन से उसे बुलाकर अलग-अलग ग्राहकों के पास भेजा था। वह उसे हर ग्राहक के पास दो हजार रुपए में भेजती थी। प्रवीण उर्फ बंटी और अर्जुन के पास भी इसी दलाल महिला ने भेजा था।
पुलिस टीम ने दबिश देकर महिला दलाल और मौके से फरार अर्जुन चौकसे को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि प्रवीण उर्फ बंटी किसान है, वहीं अर्जुन चौकसे प्राइवेट कम्पनी में जॉब करता है।
जांच में सामने आया कि मकान कुबेर पाल नाम के व्यक्ति का है, जो दिल्ली में नौकरी करता है। उसने यह मकान किराए पर दिया हुआ था। पुलिस मामले में अन्य कडि़यां भी जोडऩे की कोशिश कर रही है।
Published on:
06 Mar 2018 09:24 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
