
आवारा कुत्ते व अन्य पशु बीमार हालत में भटक रहे हैं तो हेल्पलाइन नंबर पर दें सूचना
भोपाल. शहर में इन दिनों लॉकडाउन की स्थिति चल रही है। ऐसे में कई संस्थाएं, जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचा रही हैं। कोई लोगों तक भोजन पहुंचा रहा है, कोई राशन, कोई जरूरी दवाइयां तो कोई अन्य जरूरत का सामान उपलब्ध करा रहा है। यही नहीं इन परिस्थितियों में पशु पक्षियों के जीवन पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में कई लोग पशु—पक्षियों की सेवा कर मानवता का परिचय दे रहे हैं। आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों के परिवार व संचालित संस्था द्वारा शहर के आवारा पशुओं के लिए भोजन एवं उपचार की व्यवस्था की गई है। यदि आपके क्षेत्र में आवारा कुत्ते व अन्य पशु बीमार हालत में भटक रहे हैं तो हेल्पलाइन नंबर 9826121155 पर सूचना दी जा सकती है।
दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट
दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद जैन हिमांशु द्वारा रोजाना विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पशु पक्षियों के लिए दाना-पानी भी दिया जा रहा है। समाज के विभिन्न संगठनों का इसमें सहयोग मिल रहा है। शांतिनाथ जैन मंदिर रुचि लाइफ के पदाधिकारी भी भोजन के पैकेट बनाकर निरंतर प्रदान कर रहे हैं। मंदिर समिति के अरुण सिंघई एवं रोहित जैन द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में राशि जमा कराई गई।
तेजस जनकल्याण समिति
तेजस जनकल्याण समिति द्वारा समिति के संस्थापक संरक्षक और वरिष्ठ समाजसेवी रामनारायण कुंदरिया की पुण्यतिथि पर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया। इसके बाद शहर की सड़कों पर घूमने वाली गाय को चारा और कुत्तों को बिस्किट भी खिलाए गए। इस मौके पर प्रवीण गुप्ता, वरुण गुप्ता, हरिओम आसेरी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
पीएचक्यू टेलीकॉम शाखा
एडीजी दूरसंचार सेवा एसके झा ने बताया कि शहर के चिन्हित इलाकों में पीएचक्यू टेलीकॉम शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा स्वयं के खर्च पर भोजन का वितरण करवाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साकेत प्रसाद पांडे के निर्देशन में 20 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
खुशीलाल आयुर्वेदिक संस्थान
खुशीलाल आयुर्वेदिक संस्थान के डॉक्टरों की टीम के साथ सहकार भारती कोलार ईकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा कोलार के गेंहूखेड़ा स्लम बस्ती में ने आयुर्वेदिक दवाई का वितरण कर रहे हैं। यह क्रम 15 दिन से निरंतर जारी है। सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री उमाकांत दीक्षित के बताया कि पूरे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बीमारी की जानकारी दे रहे हैं।
महार समाज संगठन
महार समाज संगठन द्वारा असहाय और जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का काम किया जा रहा है। संगठन के संयोजक एसआर अंबेडकर, आरआर वामनकर, प्रमोद कापसे के निर्देश पर संगठन की टीम समाज सेवा के कार्य में जुटी है। संगठन के अध्यक्ष विजय खातरकर ने बताया कि 3 मई तक समाज के जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जाएगी।
Published on:
16 Apr 2020 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
