13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं के बाद क्या करें ? अच्छा करियर बनाने के लिए ये हैं विकल्प

दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है। और अब अच्छे करियर की तलाश कर रहे तो ये आपके लिए एक अच्छा अवसर है। यहां आपको 10वीं के बाद अच्छा करियर बनाने के कई विकल्प हैं...

2 min read
Google source verification
career options

career options

भोपाल. दसवीं क्लास उत्तीर्ण होने के बाद करियर की चिंता सामने आ जाती है। ऐसे में हम किस विषय का चुनाव करें ये बड़ी समस्या है। क्यों कि वर्तमान समय में प्रोफेशनल कोर्स की भरमार है। हम किसी विषय का चयन करें जिससे भविष्य में कोई रूकावट न हो। कई बार गलत निर्णय लेने के बाद भविष्य में पछतावा भी होता है। इसलिए 10वीं के बाद अपने रूचि और समय की जरूरत के अनुसार विषय का चयन करना चाहिए।

दसवीं के बाद सबसे कठिन निर्णय होता है स्ट्रीम का चुनाव करना। सही स्ट्रीम का चुनाव करना बहुत जरुरी हैइसलिए हमेशा अपनी रुचि, योग्यता और क्षमता के अनुरूप ही किसी स्ट्रीम का चयन करें ताकि आप बेहतर रीजल्ट पा सकें।

साइंस

विज्ञान अधिकांश स्टूडेंट्स का पसंदीदा विषय होता है और लगभग हर माता-पिता यही चाहते हैं कि उनका बच्चा विज्ञान विषय से ही पढ़ाई करे। यह स्ट्रीम स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग, चिकित्सा, आईटी और कंप्यूटर विज्ञान जैसे कई आकर्षक करियर विकल्प प्रदान करती है और विभिन्न विषयों में शोध करने का अवसर भी प्रदान करती है।

दसवीं के बाद विज्ञान विषय चुनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे लेने के बाद आगे चलकर वे आर्ट्स या कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम में एडमिशन ले सकते हैं। इसके विपरीत अगर आपने 12 वीं तथा ग्रेजुएशन आर्ट्स या कॉमर्स से की है तो आप भविष्य में साइंस नहीं ले सकते हैं जबकि साइंस स्ट्रीम वाले पुनः किसी भी स्ट्रीम का चुनाव कर सकते हैं।

कॉमर्स

बिजनेस के लिए सर्वश्रेष्ठ साइंस के बाद स्टूडेंट्स द्वारा सर्वाधिक पसंद किया जाने वाला स्ट्रीम है कॉमर्स। यदि स्टैटिक्स, फायनांस या इकोनॉमिक्स के फील्ड में जाना चाहते हैं तो आपको इस स्ट्रीम का चुनाव करना होगा। अगर करियर की बात की जाय तो कॉमर्स स्ट्रीम से चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, कंपनी सेक्रेटरी, एकाउंटेंट्स, निवेश बैंकिंग और वित्तीय सलाहकार जैसे कुछ सबसे अधिक आकर्षक और उच्च भुगतान वाली नौकरियों में जाया जा सकता है।

आर्ट्स/कला

कला काम पसंद किया जाने वाला विषय है जबकि इस क्षेत्र में अवसरों की भरमार है। लेकिन आजकल इस विषय को लेकर लोगों की धारणा बदली जा रही है। कुछ रोचक ऑफ-बीट और रोमांचक कैरियर के अवसर प्रदान कर रही है। पहले आर्ट्स विषय को उन्हीं स्टूडेंट्स के लिए सही माना जाता था जो आगे चलकर शोध में दिलचस्पी रखते थें लेकिन अब यह धारणा बिलकुल बदल चुकी है।

आजकल आर्ट्स स्टूडेंट्स के पास अन्य स्ट्रीम की भांति ही आकर्षक और संतोषजनक करियर विकल्प मौजूद हैं. एक आर्ट्स का स्टूडेंट जर्नलिज्म, लिटरेचर, सोशल वर्क, एजुकेशन और कई अन्य करियर विकल्पों का चयन कर सकता है.

जहां तक विषयों का संबंध है, तो आर्ट्स स्टूडेंट्स के पास विभिन्न प्रकार के विषयों के चयन का विकल्प होता है जिनमें से समाजशास्त्र, इतिहास, साहित्य, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, दर्शन, अर्थशास्त्र इत्यादि विषय शामिल हैं. इन्हें भी एक अनिवार्य भाषा विकल्प का चयन करना पड़ता है।