
ATM
भोपाल. भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य बैंकों के एटीएम में नकदी का संकट हो गया है। रुपए नहीं निकलने से लोगों को यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति पिछले एक सप्ताह से ज्यादा बनी हुई है। बाजारों के अलावा रहवासी क्षेत्रों में लगे एटीएम भी सिर्फ दिखावा साबित हो रहे हैं। उधर बैंकों का कहना है कि पर्याप्त नकदी डाली जा रही है, लेकिन यह भी माना जा रहा है कि एटीएम ज्यादा हिट्स होने से शाम तक कैश खत्म हो सकता है।
बड़े बैंकों के एटीएम सबसे ज्यादा दिक्कतें
राजधानी में 1000 से अधिक एटीएम विभिन्न बैंकों के संचालित हो रहे हैं। ग्राहकों का कहना है कि बैंकों में लंबी लाइन लगी रहती है और एटीएम से पैसा नहीं निकलते। शहर के स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेन्ट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक जैसी बड़े कारोबार वाली बैंकों के एटीएम से खासी दिक्कतें आ रही है। सर्वाधिक एटीएम इन्हीं बैंकों के है। फर्नीचर कारोबारी रवि गुप्ता बताते हैं कि वे पिछले दो दिन से रायसेन रोड स्थित अलग-अलग बैंकों के एटीएम में पैसे निकालने पहुंचे, लेकिन राशि नहीं निकली। इसी तरह छात्र पुनीत ने बताया कि वे अप्सरा सिनेमा के पास लगे एटीएम पर गए, लेकिन नकदी प्राप्त नहीं हुई।
40 लाख रुपए की क्षमता
एक एटीएम के अलग-अलग कैश बाक्स में 40 लाख रुपए तक रखे जा सकते हैं। बैंकर्स का कहना है कि अमूमन 10 से 20 लाख रुपए तक तो एटीएम में रहते ही हैं। बैंकर्स का यह दावा एटीएम पर परेशान होते लोगों को देखकर साबित नहीं होता। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक वी. बालाजी राव ने कहा, एटीएम में पैसा डालने वाली एक एजेंसी के कर्मचारियों ने गड़बड़ी की थी, उसके बाद से उस एजेंसी ने काम बंद कर दिया है। इसी कारण कुछ एटीएम में पैसे नहीं निकलने की समस्या आ रही होगी।
Published on:
08 Apr 2018 10:01 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
