
Cashless Station
पहले रिजर्वेशन काउंटर पर चेंज नहीं होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ता था और राउंड ऑफ सिस्टम के तहत भुगतान करना होता था। अब क्यूआर कोड के माध्यम से तय राशि का भुगतान किया जा सकेगा।
इसके अलावा चलती ट्रेन में यदि किसी यात्री को खान-पान की सुविधा का इस्तेमाल करना है या अपने टिकट पर अतिरिक्त यात्रा का डिफरेंस भुगतान जमा करना है तो इसके लिए भी अधिकृत वेंडर्स एवं टिकट चेकिंग स्टाफ के पास हैंडहेल्ड टर्मिनल मशीनों के माध्यम से डिजिटल भुगतान किया जा सकेगा।
जोनल महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने बताया कि शेष काउंटर भी इस नेटवर्क से जोड़े जा रहे हैं। इस सुविधा का इस्तेमाल टिकट पर अतिरिक्त यात्रा का डिफरेंस भुगतान जमा करने केलिए भी हो सकता है।
क्यूआर कोड उपलब्ध नहीं कराने वाले काउंटर पर अनिवार्य रूप से पाइंट ऑफ सेल मशीनें रखवाई गई हैं। छोटे एवं ग्रामीण स्टेशनों पर यात्रियों के लिए ये इंतजाम किए गए हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे में अब तक 254 रेलवे काउंटरों पर डिजीटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड मशीन को इंस्टाल किया गया है। इसके तहत जबलपुर मण्डल के 130 रेलवे काउंटरों, भोपाल मंडल के 9 रेलवे काउंटरों पर डिजिटल क्यूआर कोड मशीन सिस्टम की व्यवस्था की गयी है।
Published on:
09 Aug 2024 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
