
death certificate
भोपाल। राज्य सरकारें कोरोना से मरने वालों के परिजनों के लिए कई योजनाएं ला रही हैं, लेकिन इन योजनाओं का लाभ लेने से कुछ लोग वंचित रह सकते हैं। कोरोना से मरने वालों के परिजन को एक लाख रुपये भी राज्य सरकार देगी, लेकिन प्रमाणपत्र पर मौत का कारण कोरोना नहीं लिखा होगा तो यह फायदा मिलना मुश्किल होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि सांख्यिकी विभाग के रजिस्ट्रार अभिषेक सिंह ने मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र पर मौत का कारण नहीं लिखा जाएगा। तर्क है कि मौत का कारण डॉक्टर ही बता सकता है, इसलिए विभाग कारण नहीं लिख सकता।
हालांकि इस आदेश से कोरोना से जान गंवा चुके लोगों के परिजनों को दिक्कत होना तय है, क्योंकि उन्हें यह साबित करना मुश्किल होगा कि मौत कोरोना से हुई है। हालांकि, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार कुछ दिनों में ऐसी योजना लाने पर काम कर रही है, जिसमें ऐसे किसी प्रमाणपत्र की जरूरत रह नहीं जाएगी इसलिए अनाथ बच्चे और लोग किसी प्रमाणपत्र की चिंता ना करें।
Published on:
02 Jun 2021 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
