केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के कार्यवाहक निदेशक राकेश अस्थाना मप्र के चर्चित व्यापमं घोटाले जांच की धीमी रफ्तार पर अधिकारियों को फटकार लगाई है। मंगलवार को भोपाल आए अस्थाना ने जांच टीमों से सीबीआई की साख को ध्यान में रखकर विवेचना के निर्देश दिए। एक-एक जांच टीम के प्रभारी से जांच की प्रगति की रिपोर्ट ली। व्यापमं महाघोटाले की जांच लगभग अंतिम चरण में है। कारण, सीबीआई भी अब इस जांच को जल्दी पूरा करना चाहती है। अस्थाना ने अफसरों के साथ बैठक में निर्देश दिए हैं कि व्यापमं घोटाले की जांच अगले तीन महीने में खत्म कर सभी मामलों में चार्जशीट पेश की जाए।