सीबीएसई बोर्ड द्वारा सर्कुलर में विभिन्न स्कूलों को अपनी और बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर विभिन्न जानकारियां देनी थी जिसमें उन्हें स्कूल की कॉन्टैक्ट डिटेल, एफिलिएशन स्टेट्स, मैनेजमेंट डिटेल, स्कूल के वीडियो और फोटोग्राफ्स, फैकल्टी की जानकारी, स्टूडेंट्स की जानकारी, एकेडमिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट की सुविधा की जानकारी, स्कूल की लोकेशन मेजर एरिया से, एकेडमिक कैलेंडर, पिछले तीन सालों में स्टूडेंट्स की सफलता का प्रतिशत आदि की जानकारी उपलब्ध करानी थी। इसके लिए पहले 30 नवंबर और फिर 15 दिसंबर तारीख दी गई जिसे अब तारीख को बढ़ाकर 20 जनवरी कर दिया गया है।