
CBSE Result 2024
CBSE Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को 10वीं-12वीं का परिणाम जारी कर दिया। 12वीं में 87.98% विद्यार्थी पास हुए, जो बीते साल से 0.65% ज्यादा हैं। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई छात्रों को बधाई दी है। जिसके बाद से मध्यप्रदेश में पास होने वाली सभी बच्चे बहुत खुश हैं।
PM नरेंद्र मोदी ने साइट एक्स (X) पर पोस्ट किया "आप सभी को बधाई जिन्होंने सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है! मुझे आपकी उपलब्धि और आपके अथक समर्पण पर बेहद गर्व है. मैं आपके समर्थक परिवारों और समर्पित शिक्षकों के प्रयासों को भी स्वीकार करता हूं, जिनका अटूट समर्थन इस सफलता के लिए महत्वपूर्ण रहा है. आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.''
पीएम ने आगे कहा "वे मेधावी छात्र, जो यह मानते हैं कि वे 12वीं कक्षा की परीक्षा में और अधिक अंक हासिल कर सकते थे - याद रखें, यह आपकी यात्रा में सिर्फ एक मील का पत्थर है. आपका भविष्य असीमित संभावनाओं से भरा है. उस पर ध्यान केंद्रित करें जो आपको उत्साहित और प्रेरित करता है. आपकी अद्वितीय प्रतिभाएं आपको सफलता और संतुष्टि की ओर ले जाएंगी. आगे बढ़ते रहो, और अपने लक्ष्य का पीछा करते रहो!"
बता दें कि 10वीं का परिणाम पिछली बार से 0.48% ज्यादा 93.6% रहा। 12वीं में 91.52% लड़कियों ने सफलता हासिल की, 85.12% लड़के पास हुए। 10वीं में 92.71% लड़कों के मुकाबले 94.75% लड़कियां पास हुईं। सबसे अच्छा प्रदर्शन त्रिवेंद्रम रीजन का रहा। भोपाल रीजन में 10वीं का रिजल्ट 90.58% और 12 वीं में 82.46% रहा। देश के 17 रीजन में भोपाल का 10वीं में 15वां और 12वीं में 14वां स्थान है।
10वीं में 1,32,337 विद्यार्थियों (5.91%) को कंपार्टमेंट (सप्लीमेंट्री) में रखा गया है। पिछले साल में कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थी 6.22% थे। 12वीं के 1,22,170 (7.54%) को कंपार्टमेंट में रखा गया। इनके लिए सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी। परीक्षा में 33त्न अंक पाने वालों को पास माना जाता है। एक या दो विषय में फेल होने वालों को कंपार्टमेंट में रखा जाता है।
Published on:
14 May 2024 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
